ETV Bharat / state

जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में आएगी एक नयी मेहमान, गुजरात से लाई जा रही है शेरनी

जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एक नया मेहमान आने की खबर है. गुजरात के शकरबाग चिड़ियाघर से एक शेरनी लाई जा रही है. सेंट्रल जू अथॉरिटी की स्वीकृति के बाद एक्सचेंज मे शेरनी को लाया जा रहा है.

जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में आएगी एक नयी मेहमान, गुजरात से लाई जा रही है शेरनी
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 12:40 PM IST

जयपुर. राजधानी के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में नये मेहमान को लाने की तैयारी पूरी हो चुकी हैं. वन विभाग की टीम शेरनी को लेने के लिए गुजरात गई है. बताया जा रहा है कि अगले 2 दिनों में शेरनी जयपुर लाया जायेगा. बता दें कि शेरनी के बदले एक्सचेंज में वन विभाग ने दो भेड़िए, दो जंगली बिल्ली और एक लकड़बग्घा भेजा है.

जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में आएगी एक नयी मेहमान, गुजरात से लाई जा रही है शेरनी

इससे पहले भी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कई वन्यजीवों को लाया जा चुका है. इससे पहले भी वर्ष 2016 में शेर शेरनी का जोड़ा गुजरात से ही लाया गया था. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में मौजूद शेर सिद्धार्थ और शेरनी तेजिका के बाद अब एक नए मेहमान की दहाड़ सुनने को मिलेगी. शेरनी तेजिका ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में तीन शावकों को जन्म दिया था. शेरनी तेजिका के तीनों शावक तेजस, त्रिपुर, तारा लॉयन सफारी की शान बने हुए हैं. शावकों के जन्म के कुछ माह बाद ही शेरनी तेजिका की मौत हो गई थी.

तेजिका की मौत के बाद सिद्धार्थ अकेला पड़ गया. लेकिन अब शेरनी सुजैन के आने से सिद्धार्थ को भी एक नया साथी मिलेगा. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में आने वाली शेरनी और सिद्धार्थ का जोड़ा पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा. हालांकि शेरनी को यहां लाने के बाद 21 दिन तक अलग रखा जाएगा जिसके बाद ही दोनों को एक साथ एंक्लोजर में रखा जाएगा.

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के फॉरेस्टर गौरव कुमार ने बताया कि फिलहाल एक शेरनी गुजरात के शकरबाग चिड़ियाघर से लाई जा रही हैं. जिसे अगले 2-3 दिनों में जयपुर लाया जायेगी और कुछ दिनों के बाद एक शेर भी लाया जाएगा.

जयपुर. राजधानी के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में नये मेहमान को लाने की तैयारी पूरी हो चुकी हैं. वन विभाग की टीम शेरनी को लेने के लिए गुजरात गई है. बताया जा रहा है कि अगले 2 दिनों में शेरनी जयपुर लाया जायेगा. बता दें कि शेरनी के बदले एक्सचेंज में वन विभाग ने दो भेड़िए, दो जंगली बिल्ली और एक लकड़बग्घा भेजा है.

जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में आएगी एक नयी मेहमान, गुजरात से लाई जा रही है शेरनी

इससे पहले भी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कई वन्यजीवों को लाया जा चुका है. इससे पहले भी वर्ष 2016 में शेर शेरनी का जोड़ा गुजरात से ही लाया गया था. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में मौजूद शेर सिद्धार्थ और शेरनी तेजिका के बाद अब एक नए मेहमान की दहाड़ सुनने को मिलेगी. शेरनी तेजिका ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में तीन शावकों को जन्म दिया था. शेरनी तेजिका के तीनों शावक तेजस, त्रिपुर, तारा लॉयन सफारी की शान बने हुए हैं. शावकों के जन्म के कुछ माह बाद ही शेरनी तेजिका की मौत हो गई थी.

तेजिका की मौत के बाद सिद्धार्थ अकेला पड़ गया. लेकिन अब शेरनी सुजैन के आने से सिद्धार्थ को भी एक नया साथी मिलेगा. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में आने वाली शेरनी और सिद्धार्थ का जोड़ा पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा. हालांकि शेरनी को यहां लाने के बाद 21 दिन तक अलग रखा जाएगा जिसके बाद ही दोनों को एक साथ एंक्लोजर में रखा जाएगा.

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के फॉरेस्टर गौरव कुमार ने बताया कि फिलहाल एक शेरनी गुजरात के शकरबाग चिड़ियाघर से लाई जा रही हैं. जिसे अगले 2-3 दिनों में जयपुर लाया जायेगी और कुछ दिनों के बाद एक शेर भी लाया जाएगा.

Intro:जयपुर
एंकर- राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एक नया मेहमान आने वाला है। गुजरात के शकरबाग चिड़ियाघर से शेरनी लाई जा रही है। सेंट्रल जू अथॉरिटी की स्वीकृति के बाद एक्सचेंज मे शेरनी को लाया जा रहा है।


Body:वन विभाग की टीम शेरनी को लेने के लिए गुजरात गई है। उम्मीद है कि 2 दिन में शेरनी जयपुर पहुंच जाएगी। शेरनी के बदले एक्सचेंज में वन विभाग ने दो भेड़िए, दो जंगली बिल्ली और एक लकड़बग्घा भेजा है। इससे पहले भी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कई वन्यजीवों को लाया गया है। इससे पहले भी वर्ष 2016 में शेर शेरनी का जोड़ा गुजरात से ही लाया गया था। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में मौजूद शेर सिद्धार्थ और शेरनी तेजिका के बाद अब एक नए मेहमान की दहाड़ सुनने को मिलेगी। शेरनी तेजिका ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में तीन शावकों को जन्म दिया था। शेरनी तेजिका के तीनों शावक तेजस, त्रिपुर, तारा लॉयन सफारी की शान बने हुए हैं। शावकों के जन्म के कुछ माह बाद ही शेरनी तेजिका की मौत हो गई थी। तेजिका की मौत के बाद सिद्धार्थ अकेला पड़ गया। लेकिन अब शेरनी सुजैन के आने से सिद्धार्थ को भी एक नया साथी मिलेगा। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में आने वाली शेरनी और सिद्धार्थ का जोड़ा पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा। हालांकि शेरनी को यहा लाने के बाद 21 दिन तक अलग रखा जाएगा। और फिर 21 दिन बाद ही दोनों को एक साथ एंक्लोजर में छोड़ा जाएगा।
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के फॉरेस्टर गौरव कुमार ने बताया कि फिलहाल एक शेरनी गुजरात के शकरबाग चिड़ियाघर से लाई जा रही है। जोकि 2 से 3 दिन में जयपुर पहुंच जाएगी। थोड़े दिन बाद एक शेर और लाया जाएगा।

बाईट- गौरव, फॉरेस्टर, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.