कोटपूतली (जयपुर). बीजेपी जयपुर देहात उत्तर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा और हरियाणा सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव का रविवार को कोटपूतली आगमन पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. बीजेपी विधानसभा प्रभारी मुकेष गोयल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जितेंद्र शर्मा और राज्यमंत्री को माला और साफा पहनाया.
यादव ने कहा कि आज कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष किसानों के हित में लाभ के बिल को किसानों के खिलाफ बताकर किसानों को भ्रमित करने का काम कर रही है. इस बात को पूरे देश का किसान अब समझ चुका है. वहीं उन्होंने कहा कि अवसर आने पर देश का किसान कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों को उचित जवाब देगा.
वहीं इसके साथ ही नवनियुक्त बीजेपी जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए संगठन को मजबूत करने और आगामी पंचायती राज चुनाव में एकजुट होकर कमल खिलाने की बात कही. वहीं एससी मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गणपत लाल वर्मा ने कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर बताते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जनविरोधी सरकार बताया. इस अवसर पर जिला महामंत्री हरदेव यादव, दक्षिण मण्डल प्रभारी शंकर, पूर्व जिला महामंत्री देवनारायण लटाला ने भी अपने विचार व्यक्त किए. इस दौरान उन्होंने विधानसभा प्रभारी मुकेष गोयल ने पार्टी पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि कोटपूतली के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे और आगामी पंचायत चुनाव में कमल खिलाएंगे.
पढ़ें: जालोर बस अग्निकांड: जिंदा जले 6 लोग, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता देगी सरकार
वहीं इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष पूरण सैनी, विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुरेन्द्र चौधरी, बीजेपी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष शंकरलाल कसाना, जिला मंत्री यादराम जांगल, एडवोकेट अशोक सुरेलिया, पूर्व चेयरमैन महेन्द्र सैनी, कैलाश चन्द टेलर, मंडल अध्यक्ष सुभाष घोघड़, शशि मित्तल, संजय सिंह नारेहड़ा, अशोक रावत, रमेश रावत, कैलाश चन्द स्वामी, गोपाल मोरीजावाला, सुभाष दवाईवाला, मुकेश कसाना, बजरंग लाल शर्मा, मनोज भूषण, विक्रम रावत गोनेड़ा, भाजयुमो जिला महामंत्री राजेन्द्र रहीसा, उदय सिंह तंवर, पार्षद प्रमोद सैनी, मनोज शर्मा, दयाराम कुमावत, कमल सैनी, अमित सैनी, भोम सिंह जांगल, सुरेश वैद्यजी, प्रदीप अग्रवाल, विकास जांगल, हरद्वारी लाल स्वामी, पूर्व सरपंच रामनिवास रावत, रोहिताश कसाना, सुबे सिंह मोरोड़िया, शेर सिंह यादव, पूरण सैन, लीलाराम पीटीआई, पृथ्वी सिंह, लक्ष्मण सिंह, प्रवीण बंसल और सीताराम बंसल सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.