विराटनगर (जयपुर). राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शौचालय में मंगलवार सुबह नवजात शिशु के मिलने से चिकित्सालय में सनसनी फैल गई. नवजात शिशु मिलने की सूचना पर चिकित्सा प्रभारी और स्टाफ मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी. सीएससी प्रभारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक व्यक्ति शौचालय के लिए गया था. तभी शौचालय में नवजात शिशु देख, उसने अस्पताल प्रशासन को इसकी सूचना दी.
सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन और चिकित्सकों ने मौके पर पहुंचकर शिशु की स्वास्थ्य जांच की. जिसमें नवजात शिशु का जन्म संभवत सोमवार रात को बताया जा रहा है. बच्चे को मां का दूध नहीं मिलने के कारण वह रो रहा था. जिसके बाद चिकित्सालय में भर्ती एक महिला को बच्चे को दूध पिलाने का आग्रह किया गया. जिसके बाद महिला ने मानवता दिखाते हुए बच्चे को दूध पिलाया.
पढ़ेंः जोधपुर: दहेज के लिए की मां-बेटे की हत्याकांड का खुलासा, आरोपी सास-ससुर और पति गिरफ्तार
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद एक परिवार भी बच्चे को गोद लेने के लिए पहुंचा. लेकिन कानूनी कार्रवाई के चलते बच्चे को गोद नहीं ले पाए. घटना की सूचना मिलते नारी उत्थान संस्थान के डायरेक्टर उमा रत्नू मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लेने के बाद कहा कि स्थानीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद बच्चों को जयपुर रेफर कर दिया जाएगा. जहां बच्चे की समुचित देखभाल की जाएगी.