जयपुर. पूरे देश में 1 सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू कर दिया गया था. लेकिन यह मोटर व्हीकल एक्ट अभी भी राजस्थान में लागू नहीं हो पाया है. इसी को लेकर परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के कई बार बयान सामने आए. जिसमें एक बार फिर परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का बयान सामने आया है.
खाचरियावास ने कहा कि नया मोटर व्हीकल एक्ट अभी तक 8 राज्यों में ही लागू हुआ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार वाले राज्यों ने भी अभी तक इसे लागू नहीं किया है. जिससे साफ है कि कहीं ना कहीं इस मोटर व्हीकल एक्ट में कमियां है, इसलिए बीजेपी भी उसको लागू नहीं कर रही है.
खाचारियावास ने कहा कि राजस्थान में जल्द ही नया मोटर व्हीकल एक्ट लाया जाएगा. जिसमें राज्य सरकार द्वारा सुधार किया जाएगा और हमारी हाथ में जितनी राशि कम करने की पावर होगी, उतनी राशि कंपाउंड करके ही इसे लागू किया जाएगा. खाचारियावास ने कहा कि जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर मीटिंग ली थी तो उसमें यह तय हुआ था कि पहले हम एमवी एक्ट को लोगों के बीच लेकर जाएंगे और उसके बाद ही इसे लागू किया जाएगा.
पढ़ें- अब स्टूडेंट पढ़ेंगे 'जॉय ऑफ गिविंग' का पाठ, उच्च शिक्षा की बैठक हुई आयोजित
बता दें कि गुजरात में भी राशि कंपाउंड करके ही नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया गया है. खाचारियावास ने कहा कि हमारा मकसद आमजन को परेशान करना नहीं है. हमारा मकसद तो केवल जनता की भलाई करना है और सड़कों पर हो रहे रोड एक्सीडेंट्स को कम करना है. अब ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि राजस्थान में अब कितनी जल्दी नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो पाता है.