जयपुर. भाजपा विधायक दल के नेता भजन लाल शर्मा 15 दिसंबर को प्रदेश के 16वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. भजनलाल शर्मा के साथ दो उपमुख्यमंत्री जिसमें दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी शपथ लेंगे. समारोह 12.15 बजे जयपुर के रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल पर होगा.
इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम केंद्रीय नेताओं के शामिल होने की संभावना है. इसके साथ प्रदेश के एक लाख से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे. इसके लिए नवनियुक्त विधायकों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने का लक्ष्य दिया गया है.
एक लाख का लक्ष्य : बीजेपी की ओर से आधिकारिक रूप से भले ही संख्या का दवा नहीं किया गया हो, लेकिन शपथ ग्रहण समारोह भव्य होगा. इसको लेकर लगातार बयान दिए गए हैं. पार्टी सूत्रों की मानें तो शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए प्रदेश भर से एक लाख से ज्यादा लोग इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. खास बात है कि नवनियुक्त विधायकों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही जिला अध्यक्षों को भी लोगों को लाने का लक्ष्य दिया गया है.
अल्बर्ट हॉल पर तैयारियां : अल्बर्ट हॉल के सामने शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. समारोह स्थल पर बीजेपी के झंडों की झालरें लगाई जाएंगी और कार्यक्रम स्थल को केसरिया झालरों और रोशनी से सजाने की तैयारी की जा रही हैं. कार्यक्रम स्थल पर वीवीआई और वीआईपी के बैठने के अलग और आमंत्रित सदस्यों को बैठने की अलग व्यवस्था की गई है.
इसके अलावा लाखों कार्यकर्ता जो उसमें शामिल होंगे. उनके लिए अल्बर्ट के ठीक सामने बैठने की व्यवस्था की जा रही है. देश में 6 महीने बाद लोकसभा चुनाव होने ऐसे में पार्टी की कोशिश से किसी शपथ ग्रहण समारोह के जरिए बड़ा आयोजन हो और प्रदेश में एक बड़ा मैसेज भी जाए, ताकि विधानसभा में मिली जीत का जोश लोकसभा चुनाव में दिखाई दे.