ETV Bharat / state

NEET 2019 के ऑल इंडिया टॉपर बने जयपुर के नलिन खंडेलवाल ने बताया अपनी सफलता का राज - टॉप रैंक

नेशनल टेस्‍ट‍िंग एजेंसी NEET 2019 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा में शामिल हुए स्‍टूडेंट्स ntaneet.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. यह परीक्षा 5 और 20 मई 2019 को आयोजित हुई थी.

यपुर के नलिन खंडेलवाल ने NEET 2019 किया ऑल इंडिया टॉप
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 6:50 PM IST

जयपुर. नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) 2019 का बुधवार को परिणाम जारी किया गया. नीट 2019 में जयपुर के निलिन खंडेलवाल ने ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की है. नलिन एक निजी इंस्टीट्यूट के छात्र हैं.

NEET 2019 में जयपुर के नलिन खंडेलवाल ने किया ऑल इंडिया टॉप

नलिन ने 720 में से 701 अंक हासिल कर न केवल देश बल्कि राजस्थान का भी नाम रोशन किया है. उनको बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. वहीं नलिन के माता-पिता के आंखों में खुशी के आंसू नहीं थम रहे थे. नीट 2019 में 14 लाख 10 हजार 755 अभियार्थी शामिल थे, जिसमें से 4.45 लाख लड़कियों और 3.51 लाख लड़कों ने परीक्षा पास की है.

नलिन ने 12वीं में 95 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. उन्होंने 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ नीट की तैयारी की, जिसको लेकर नलिन के कहा कि कोचिंग में जो भी मॉड्यूल्स दिए जाते हैं. उसको बार-बार रिवाइस करते रहें. साथ ही नलिन ने नीट को पास करने का मंत्रा बताया कि 11वीं के चैप्टर्स को कभी न भूलें और बार-बार उनको रिवाइज करें. साथ ही एनसीआरटी और नोट्स पर फोकस रखें. नलिन ने बताया कि कक्षा 11वीं और 12वीं के चैप्टर्स का शेड्यूल बना लें. ताकि पढ़ने में आसानी हो.

नीट टॉप करने वाले नलिन को अब एम्स के परिणाम का इंतजार है. नलिन ने बताया कि एम्स में अच्छी रैंक आती है तो वो वह उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने बताया कि जब भी कोई डाउट हो तुरंत क्लियर कर लेना चाहिए. कभी ऐसा नहीं सोचना की डाउट छोटा है या बड़ा. नलिन ने बताया कि जिंदगी में लक्ष्य तय था नीट में टॉप रैंक हासिल करना है. इसलिए सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहा और न ही एंड्राइड फोन का इस्तेमाल किया. नलिन के माता पिता डॉक्टर हैं और बड़ा भाई एमबीबीएस कर रहा है, जिससे नलिन को प्रेरणा मिली.

जयपुर. नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) 2019 का बुधवार को परिणाम जारी किया गया. नीट 2019 में जयपुर के निलिन खंडेलवाल ने ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की है. नलिन एक निजी इंस्टीट्यूट के छात्र हैं.

NEET 2019 में जयपुर के नलिन खंडेलवाल ने किया ऑल इंडिया टॉप

नलिन ने 720 में से 701 अंक हासिल कर न केवल देश बल्कि राजस्थान का भी नाम रोशन किया है. उनको बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. वहीं नलिन के माता-पिता के आंखों में खुशी के आंसू नहीं थम रहे थे. नीट 2019 में 14 लाख 10 हजार 755 अभियार्थी शामिल थे, जिसमें से 4.45 लाख लड़कियों और 3.51 लाख लड़कों ने परीक्षा पास की है.

नलिन ने 12वीं में 95 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. उन्होंने 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ नीट की तैयारी की, जिसको लेकर नलिन के कहा कि कोचिंग में जो भी मॉड्यूल्स दिए जाते हैं. उसको बार-बार रिवाइस करते रहें. साथ ही नलिन ने नीट को पास करने का मंत्रा बताया कि 11वीं के चैप्टर्स को कभी न भूलें और बार-बार उनको रिवाइज करें. साथ ही एनसीआरटी और नोट्स पर फोकस रखें. नलिन ने बताया कि कक्षा 11वीं और 12वीं के चैप्टर्स का शेड्यूल बना लें. ताकि पढ़ने में आसानी हो.

नीट टॉप करने वाले नलिन को अब एम्स के परिणाम का इंतजार है. नलिन ने बताया कि एम्स में अच्छी रैंक आती है तो वो वह उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने बताया कि जब भी कोई डाउट हो तुरंत क्लियर कर लेना चाहिए. कभी ऐसा नहीं सोचना की डाउट छोटा है या बड़ा. नलिन ने बताया कि जिंदगी में लक्ष्य तय था नीट में टॉप रैंक हासिल करना है. इसलिए सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहा और न ही एंड्राइड फोन का इस्तेमाल किया. नलिन के माता पिता डॉक्टर हैं और बड़ा भाई एमबीबीएस कर रहा है, जिससे नलिन को प्रेरणा मिली.

Intro:जयपुर- नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) 2019 का बुधवार को परिणाम जारी किया गया। नीट 2019 में जयपुर के निलिन खंडेलवाल ने ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की है। नलिन एलेन इंस्टिट्यूट का छात्रा है। नलिन ने 720 में से 701 अंक हासील कर ना केवल देश बल्कि राजस्थान का भी नाम रोशन किया है। नलिन को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा तो वही नलिन के माता पिता के आंखों में खुशी के आंसू नहीं थम रहे थे। नीट 2019 में 14 लाख 10 हजार 755 अभियार्थी शामिल थे जिसमें से 4.45 लाख लड़कियों और 3.51 लाख लड़कों ने परीक्षा पास की है।


Body:नलिन ने 12वीं में 95 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। नलिन ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ नीट की तैयारी की जिसको लेकर नलिन के कहा कि कोचिंग में जो भी मॉड्यूल्स दिए जाते है उसको बार बार रिवाईस करते रहे साथ नलिन ने नीट को पास करने का मंत्रा बताया कि 11वीं के चैप्टर्स को कभी ना भूले और बार बार उनको रिवाईस करे साथ ही एनसीआरटी और कोचिंग नोट्स पर फोकस रखे। नलिन ने बताया कि कक्षा 11 वीं और 12वीं के चैप्टर्स का शेड्ययुल बना ले ताकि पढ़ने में आसानी हो।

नीट टॉप करने वाले नलिन को अब एम्स के परिणाम का इंतजार है और नलिन ने बताया कि एम्स में अच्छी रैंक आती है तो वो पहली प्राथमिकता रहेगी। नलिन ने बताया कि जब भी कोई डाउट हो तुरंत क्लियर कर लेना चाहिए, कभी ऐसा नहीं सोचना की डाउट छोटा है या बड़ा। नलिन ने बताया कि जिंदगी में लक्ष्य तय था नीट में टॉप रैंक हासिल करना है। इसलिए सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहा और ना ही एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल किया। नलिन के माता पिता डॉक्टर है और बड़ा भाई एमबीबीएस कर रहा है जिससे नलिन को प्रेरणा मिली।

बाईट- नलिन खडेलवाल, टॉपर
बाईट- माता पिता की बाईट


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.