ETV Bharat / state

Rajasthan NCC Achievement: लौटे एनसीसी कैडेट्स, 2 पायदान की लगाई छलांग हासिल किया छठा स्थान - Rajasthan NCC Achievement

नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर हुए कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश के 167 एनसीसी कैडेट्स का दल जयपुर लौट आया है (Rajasthan NCC at Kartvaya Path). गांधीनगर स्थित एनसीसी कॉम्पलेक्स में गुरुवार को सभी एनसीसी कैडेट्स का स्वागत कर उनको सम्मानित किया गया.

Rajasthan NCC Achievement
राजस्थान का मान बढ़ाकर लौटे कैडेट्स
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 3:49 PM IST

Updated : Feb 2, 2023, 4:03 PM IST

राजस्थान NCC निदेशालय खुश हुआ

जयपुर. इस वर्ष गणतंत्र दिवस शिविर 2023 की सम्पूर्ण गतिविधियों में एनसीसी राजस्थान निदेशालय ने 6वां स्थान प्राप्त किया. पिछली बार आठवें पायदान पर टीम रही थी. यह जानकारी एनसीसी कॉम्पलेक्स में आयोजित कार्यक्रम में एनसीसी राजस्थान के उपमहानिदेशक एयर कमोडोर एल के जैन ने दी. एयर कमोडोर एल के जैन ने बताया कि नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस शिविर में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रदेश के एनसीसी कैडेट्स ने राजस्थान का नाम ऊंचा किया है. इस दल में 51 कैडेट्स का बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी का गर्ल्स बैण्ड भी शामिल था.

एयर कमोडोर जैन ने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी कैडेट्स को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह बांटे. इसके अलावा टीम को अव्वल दर्जे का प्रशिक्षण देने वाले ड्रिल इंस्ट्रक्टर्स और उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्टाफ को भी प्रशंसा पत्र दिए गए. गणतंत्र दिवस में कैडेट्स के साथ हिस्सा लेने वाले एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर जितेन्द्र कंवर और नरेन्द्र राणा को उपमहानिदेशक ने प्रशंसा पत्र से पुरस्कृत किया.

राजस्थान का बढ़ाया मान- शिविर में शामिल 17 एनसीसी निदेशालयों में राजस्थान एनसीसी निदेशालय ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सम्पूर्ण गतिविधियों में 6वां स्थान प्राप्त किया. कर्त्तव्य पथ परेड में 22 कैडेट्स के दल ने प्रथम स्थान हासिल किया. इसके अलावा शिप मॉडलिंग में द्वितीय स्थान, गार्ड ऑफ ऑनर और कल्चरल प्रोग्राम में चतुर्थ स्थान, फ्लैग एरिया प्रतियोगिता में पांचवा स्थान हासिल किया. घुड़सवार कैडेट भरत सिंह ने "रूपज्योति शर्मा ट्राफी' और 'बेस्ट टेन्ट पेगिंग राइडर ट्राफी राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान पर रहकर प्राप्त की.

Rajasthan NCC Achievement
51 कैडेट्स का गर्ल्स बैण्ड भी हुआ शामिल

कैडेट मीनू शेखावत और कुलदीप विश्नाई ने 'टेन्ट पैगिंग और टॉप स्कोर में प्रथम स्थान, कैडेट मीनू शेखावत ने स्नो जम्पिंग इवेंट में पहला स्थान प्राप्त किया. कैडेट स्वाति राठौड़, अभय, कुणाल सिंह पवार ने आल इंडिया शिप मॉडलिंग की तीन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दूसरा स्थान प्राप्त किया. शिप मॉडलिंग प्रतियोगिता के तहत वीआईपी मॉडल प्रतियोगिता में कैडेट्स ने भारतीय नौसेना युद्धपोत विक्रमादित्य का मॉडल बनाकर स्वर्ण पदक एवं कैम्प मॉडल प्रतियोगिता के तहत युद्धपोत श्रीखंड व सेलिंग मॉडल कोलम्बस को पानी में चला कर दोनों प्रतियोगिताओं में रजत पदक प्राप्त किया.

पढ़ें- 75th Anniversary of NCC: आत्मनिर्भर भारत का संदेश दे रही एनसीसी कैडेट्स की मोटरसाइकिल रैली

स्वागत समारोह में मौजूद रहे ये- समारोह के अवसर पर राजस्थान निदेशालय के निदेशक कर्नल जितेन्द्र कुमार, शौर्य चक्र, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय उदयपुर के ग्रुप कमाण्डर कर्नल भास्कर चक्रवर्ती, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, जोधपुर के ग्रुप कमाण्डर कर्नल गौरव सेना मेडल, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय कोटा के ग्रुप कमाण्डर महेन्द्र सिंह, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय जयपुर के कार्यवाहक ग्रुप कमाण्डर कर्नल एन के यादव, एनसीसी निदेशालय राजस्थान के संयुक्त निदेशक कर्नल अजय घरनी और जयपुर स्थित सभी एनसीसी यूनिटों के कमान अधिकारी भी मौजूद थे.

बताया NCC का मिशन- जैन ने बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर संगठन अपनी पूर्ण क्षमता के साथ देश सेवा के महत्वपूर्ण कार्य में लगा हुआ है. एनसीसी कैडेट एकता, अनुशासन, कड़ी मेहनत, समर्पण, टीमवर्क के साथ निःस्वार्थ सेवा और नेतृत्व की भावना रखते हैं. इतना ही नहीं देश में प्राकृतिक आपदाओं के समय भी कैडेट्स सराहनीय भूमिका निभाते हैं.

Rajasthan NCC Candidtes
'एकता और अनुशासन' ही आदर्श वाक्य

राजभवन में एट होम- गणतंत्र दिवस शिविर से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटे एनसीसी कैडेट्स के लिए राजभवन में 'एट होम' कार्यक्रम भी रखा गया है. गुरुवार शाम को होने वाले इस कार्यक्रम में कैडेट्स अपने पिछले एक महीने के अनुभवों को साझा करेंगे. एयर कमोडोर एल के जैन कैडेट्स की विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने तथा उनके प्रदर्शन के बारे में जानकारी देंगे. राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र एनसीसी कैडेट्स को संबोधित भी करेंगे.

राजस्थान NCC निदेशालय खुश हुआ

जयपुर. इस वर्ष गणतंत्र दिवस शिविर 2023 की सम्पूर्ण गतिविधियों में एनसीसी राजस्थान निदेशालय ने 6वां स्थान प्राप्त किया. पिछली बार आठवें पायदान पर टीम रही थी. यह जानकारी एनसीसी कॉम्पलेक्स में आयोजित कार्यक्रम में एनसीसी राजस्थान के उपमहानिदेशक एयर कमोडोर एल के जैन ने दी. एयर कमोडोर एल के जैन ने बताया कि नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस शिविर में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रदेश के एनसीसी कैडेट्स ने राजस्थान का नाम ऊंचा किया है. इस दल में 51 कैडेट्स का बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी का गर्ल्स बैण्ड भी शामिल था.

एयर कमोडोर जैन ने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी कैडेट्स को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह बांटे. इसके अलावा टीम को अव्वल दर्जे का प्रशिक्षण देने वाले ड्रिल इंस्ट्रक्टर्स और उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्टाफ को भी प्रशंसा पत्र दिए गए. गणतंत्र दिवस में कैडेट्स के साथ हिस्सा लेने वाले एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर जितेन्द्र कंवर और नरेन्द्र राणा को उपमहानिदेशक ने प्रशंसा पत्र से पुरस्कृत किया.

राजस्थान का बढ़ाया मान- शिविर में शामिल 17 एनसीसी निदेशालयों में राजस्थान एनसीसी निदेशालय ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सम्पूर्ण गतिविधियों में 6वां स्थान प्राप्त किया. कर्त्तव्य पथ परेड में 22 कैडेट्स के दल ने प्रथम स्थान हासिल किया. इसके अलावा शिप मॉडलिंग में द्वितीय स्थान, गार्ड ऑफ ऑनर और कल्चरल प्रोग्राम में चतुर्थ स्थान, फ्लैग एरिया प्रतियोगिता में पांचवा स्थान हासिल किया. घुड़सवार कैडेट भरत सिंह ने "रूपज्योति शर्मा ट्राफी' और 'बेस्ट टेन्ट पेगिंग राइडर ट्राफी राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान पर रहकर प्राप्त की.

Rajasthan NCC Achievement
51 कैडेट्स का गर्ल्स बैण्ड भी हुआ शामिल

कैडेट मीनू शेखावत और कुलदीप विश्नाई ने 'टेन्ट पैगिंग और टॉप स्कोर में प्रथम स्थान, कैडेट मीनू शेखावत ने स्नो जम्पिंग इवेंट में पहला स्थान प्राप्त किया. कैडेट स्वाति राठौड़, अभय, कुणाल सिंह पवार ने आल इंडिया शिप मॉडलिंग की तीन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दूसरा स्थान प्राप्त किया. शिप मॉडलिंग प्रतियोगिता के तहत वीआईपी मॉडल प्रतियोगिता में कैडेट्स ने भारतीय नौसेना युद्धपोत विक्रमादित्य का मॉडल बनाकर स्वर्ण पदक एवं कैम्प मॉडल प्रतियोगिता के तहत युद्धपोत श्रीखंड व सेलिंग मॉडल कोलम्बस को पानी में चला कर दोनों प्रतियोगिताओं में रजत पदक प्राप्त किया.

पढ़ें- 75th Anniversary of NCC: आत्मनिर्भर भारत का संदेश दे रही एनसीसी कैडेट्स की मोटरसाइकिल रैली

स्वागत समारोह में मौजूद रहे ये- समारोह के अवसर पर राजस्थान निदेशालय के निदेशक कर्नल जितेन्द्र कुमार, शौर्य चक्र, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय उदयपुर के ग्रुप कमाण्डर कर्नल भास्कर चक्रवर्ती, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, जोधपुर के ग्रुप कमाण्डर कर्नल गौरव सेना मेडल, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय कोटा के ग्रुप कमाण्डर महेन्द्र सिंह, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय जयपुर के कार्यवाहक ग्रुप कमाण्डर कर्नल एन के यादव, एनसीसी निदेशालय राजस्थान के संयुक्त निदेशक कर्नल अजय घरनी और जयपुर स्थित सभी एनसीसी यूनिटों के कमान अधिकारी भी मौजूद थे.

बताया NCC का मिशन- जैन ने बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर संगठन अपनी पूर्ण क्षमता के साथ देश सेवा के महत्वपूर्ण कार्य में लगा हुआ है. एनसीसी कैडेट एकता, अनुशासन, कड़ी मेहनत, समर्पण, टीमवर्क के साथ निःस्वार्थ सेवा और नेतृत्व की भावना रखते हैं. इतना ही नहीं देश में प्राकृतिक आपदाओं के समय भी कैडेट्स सराहनीय भूमिका निभाते हैं.

Rajasthan NCC Candidtes
'एकता और अनुशासन' ही आदर्श वाक्य

राजभवन में एट होम- गणतंत्र दिवस शिविर से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटे एनसीसी कैडेट्स के लिए राजभवन में 'एट होम' कार्यक्रम भी रखा गया है. गुरुवार शाम को होने वाले इस कार्यक्रम में कैडेट्स अपने पिछले एक महीने के अनुभवों को साझा करेंगे. एयर कमोडोर एल के जैन कैडेट्स की विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने तथा उनके प्रदर्शन के बारे में जानकारी देंगे. राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र एनसीसी कैडेट्स को संबोधित भी करेंगे.

Last Updated : Feb 2, 2023, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.