ETV Bharat / state

NCSK की उपाध्यक्ष ने किया स्टेशन का निरीक्षण, कहा-जागरुकता और सहभागिता से मजबूत होगी सफाई व्यवस्था - NCSK Anjana Panwar in Jaipur

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार बुधवार को जयपुर पहुंचीं. यहां उन्होंने जयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों की बैठक ली.

National Commission for Safai Karamchari vice president inspection of Jaipur railway station
NCSK की उपाध्यक्ष ने किया स्टेशन का निरीक्षण, कहा-जागरुकता और सहभागिता से मजबूत होगी सफाई व्यवस्था
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 8:46 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 11:03 PM IST

NCSK की उपाध्यक्ष ने किया जयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

जयपुर. राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (NCSK) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजना पंवार बुधवार को जयपुर पहुंची. यहां उन्होंने जयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में उन्होंने सफाई व्यवस्था के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने और सहभागिता से सफाई व्यवस्था को मजबूत करने की बात कही.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक में रेलवे परिसरों और ट्रेनों में सफाई व्यवस्था को डिस्कशन किया. उन्होंने सफाई कर्मचारियों के साथ सीधा संवाद कर उनको दिन-प्रतिदिन होने वाली समस्याओं तथा उनकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की.

पढ़ें: डीआरएम गीतिका पांड्या ने बाड़मेर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, हरे पौधे लगाने के दिए निर्देश

सुविधाओं की जानकारी ली: अंजना पंवार ने सफाई कर्मचारियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली और कान्ट्रेक्ट के आधार पर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को न्यूनतम मजदूरी के आधार वेतन देने और काम के तय घंटों के आधार पर काम करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने रेलवे में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को पहचान पत्र (आईडी कार्ड) जारी करने का सुझाव दिया. जिसमें कर्मचारी का ब्लड ग्रुप अनिवार्य रूप से दर्ज करने की भी बात कही ताकि किसी भी आपात स्थिति में उपचार मुहैया करवाने में सुविधा हो. महाप्रबंधक विजय शर्मा ने कहा कि सभी सफाई कर्मचारियों को यूनिफॉर्म एवं एप्रिन, दस्ताने, जूते, लम्बे हत्थे का झाडू और मास्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

NCSK की उपाध्यक्ष ने किया जयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

जयपुर. राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (NCSK) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजना पंवार बुधवार को जयपुर पहुंची. यहां उन्होंने जयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में उन्होंने सफाई व्यवस्था के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने और सहभागिता से सफाई व्यवस्था को मजबूत करने की बात कही.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक में रेलवे परिसरों और ट्रेनों में सफाई व्यवस्था को डिस्कशन किया. उन्होंने सफाई कर्मचारियों के साथ सीधा संवाद कर उनको दिन-प्रतिदिन होने वाली समस्याओं तथा उनकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की.

पढ़ें: डीआरएम गीतिका पांड्या ने बाड़मेर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, हरे पौधे लगाने के दिए निर्देश

सुविधाओं की जानकारी ली: अंजना पंवार ने सफाई कर्मचारियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली और कान्ट्रेक्ट के आधार पर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को न्यूनतम मजदूरी के आधार वेतन देने और काम के तय घंटों के आधार पर काम करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने रेलवे में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को पहचान पत्र (आईडी कार्ड) जारी करने का सुझाव दिया. जिसमें कर्मचारी का ब्लड ग्रुप अनिवार्य रूप से दर्ज करने की भी बात कही ताकि किसी भी आपात स्थिति में उपचार मुहैया करवाने में सुविधा हो. महाप्रबंधक विजय शर्मा ने कहा कि सभी सफाई कर्मचारियों को यूनिफॉर्म एवं एप्रिन, दस्ताने, जूते, लम्बे हत्थे का झाडू और मास्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

Last Updated : Mar 15, 2023, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.