ETV Bharat / state

सिंधिया को CM बनाने वाले बयान पर MP के गृहमंत्री ने कांग्रेस से कहा- पहले राजस्थान में पायलट को तो बनाओ

author img

By

Published : Mar 9, 2021, 11:43 AM IST

Updated : Mar 9, 2021, 12:06 PM IST

राहुल गांधी के धैर्य का पाठ पढ़ाने वाले धैर्य बयान पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस राजस्थान में प्रयोग करके दिखाए.

narottam mishra on sachin pilot
हले राजस्थान में पायलट को तो बनाओ

जयपुर/भोपाल. कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को धैर्य का पाठ पढ़ाने वाले बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अगर वो ऐसा कर सकते हैं तो राजस्थान में एक प्रयोग करें और सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बना दें.

नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री, मध्यप्रदेश सरकार

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुत जल्दी राहुल गांधी को समझ में आ गया कि मध्यप्रदेश में सिंधियाजी के बगैर कांग्रेस शून्य है. गृहमंत्री ने कहा कि जो लोग दो साल में कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बना पाए, वो मुख्यमंत्री बनाने की बातें कर रहे हैं.

राहुल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तोड़ी चुप्पी, कांग्रेस में ही बन सकते हैं मुख्यमंत्री

बता दें बीते दिन राहुल गांधी ने भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यों को धैर्य का पाठ पढ़ाया. उन्होंने पार्टी के पूर्व नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का उदाहरण देते हुए कहा था कि अगर वह थोड़ा धैर्य रखते तो वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हो सकते थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय युवा कांग्रेस की बैठक को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं थी.

राहुल गांधी ने कहा था कि सिंधिया के पास कांग्रेस सदस्यों के साथ काम करने और पार्टी को मजबूत करने का अच्छा विकल्प था. मैंने उन्हें आश्वासन भी दिया था कि वह धैर्य रखें आप एक दिन जरूर मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन उन्होंने दूसरा रास्ता चुना.

जयपुर/भोपाल. कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को धैर्य का पाठ पढ़ाने वाले बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अगर वो ऐसा कर सकते हैं तो राजस्थान में एक प्रयोग करें और सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बना दें.

नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री, मध्यप्रदेश सरकार

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुत जल्दी राहुल गांधी को समझ में आ गया कि मध्यप्रदेश में सिंधियाजी के बगैर कांग्रेस शून्य है. गृहमंत्री ने कहा कि जो लोग दो साल में कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बना पाए, वो मुख्यमंत्री बनाने की बातें कर रहे हैं.

राहुल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तोड़ी चुप्पी, कांग्रेस में ही बन सकते हैं मुख्यमंत्री

बता दें बीते दिन राहुल गांधी ने भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यों को धैर्य का पाठ पढ़ाया. उन्होंने पार्टी के पूर्व नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का उदाहरण देते हुए कहा था कि अगर वह थोड़ा धैर्य रखते तो वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हो सकते थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय युवा कांग्रेस की बैठक को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं थी.

राहुल गांधी ने कहा था कि सिंधिया के पास कांग्रेस सदस्यों के साथ काम करने और पार्टी को मजबूत करने का अच्छा विकल्प था. मैंने उन्हें आश्वासन भी दिया था कि वह धैर्य रखें आप एक दिन जरूर मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन उन्होंने दूसरा रास्ता चुना.

Last Updated : Mar 9, 2021, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.