जयपुर. नगर निगम और आईपीएल मैच आयोजकों के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. अब तक फायर एनओसी को लेकर निगम और आईपीएल आयोजक आमने सामने हो रहे थे और अब निगम की राजस्व शाखा ने राजस्थान रॉयल्स के विज्ञापनों को अवैध बताते हुए नोटिस जारी किए हैं.
विज्ञापनों पर सख्त नगर निगम
निगम की राजस्व शाखा की ओर से 33 लाख 92 हज़ार 308 रूपये का वसूली नोटिस रॉयल्स के वाइस प्रेसिडेंट राजेश खन्ना को भेजा है. इसमें लिखा है कि राजस्थान रॉयल्स की ओर से स्टेडियम के चारों तरफ और शहर में कई जगह विज्ञापन लगाए हुए हैं, जबकि इसके लिए नगर निगम से अनुमति नहीं ली गई.
55 लाख के राजस्व घाटे का दिया हवाला
निगम के राजस्व शाखा के डिप्टी कमिश्नर नवीन भारद्वाज ने बताया कि नोटिस में 25 छोटे बोर्ड के एवज में पौने 2 लाख और 23 बड़े बोर्ड के एवज में 32 लाख रूपए का निगम को राजस्व नुकसान हो रहा है. नोटिस के जरिए 7 दिन के अंदर डिमांड पैसा जमा करवाने की चेतावनी दी गई है और ऐसा नहीं किए जाने पर राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
फायर एनओसी को लेकर भी हुआ था विवाद
बता दें कि आईपीएल के आयोजक निगम प्रशासन को फायर एनओसी और विज्ञापनों का शुल्क देने में कोताही बरत रहे हैं. यही वजह है कि निगम प्रशासन इस बार आईपीएल मैचों को लेकर काफी सख्त नजर आ रहा है.