तुमकुर/पावगड़ा. पूर्व समाज कल्याण मंत्री और चित्रदुर्ग लोकसभा सांसद नारायणस्वामी को हट्टी में प्रवेश करने से रोका गया. यह अपमानजनक घटना सोमवार को तालमुक स्थित पेम्मनहल्ली गोल्लारहट्टी में हुई.
दरअसल, सोमवार को लोकसभा सांसद को हट्टी में प्रवेश करने से रोका गया. गांव के अंधविश्वासी लोगों ने सांसद को गांव के मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया. गांव के एक बुजुर्ग ने सासंद को समझाया कि यह हमारी परंपरा है, हमारी संस्कृति है कि हम किसी भी दलित को अपने समुदाय या स्थान से दुर रखते हैं. बुजुर्ग ने कहा कि वे सालों से इसका अनुसरण करते आ रहे हैं और आगे भी करेंगे.
पढ़ेंः खबर का असर: जयपुर नगर निगम में अब इस्तेमाल नहीं होगी प्लास्टिक बोतल
वहीं सांसद ने गांव वालों को समझाने का प्रयास भी किया कि यह धारणा गलत है. लेकिन गांव वाले नहीं माने और नारायणस्वामी को गांव से जाना पड़ा. यह पूरा मामला मीडिया में काफी ज्यादा फैल गया. वहीं, जब इस घटना का पता जिले के डीसी को चला तो उन्होंने वेलफेयर ऑफिसर को गांव में जांच पड़ताल के लिए भेजा. ऑफिसर के सामने गांव वालों ने कहा कि हम न तो इस परंपरा के साथ हैं न ही इसके खिलाफ है.