ETV Bharat / state

Paper Leak Case : किरोड़ी मीणा बोले- SOG के अधिकारी सहित गहलोत के खास मंत्री भी हैं शामिल, CBI से हो जांच - Kirodi Lal Meena Targets Gehlot Govt

राजस्थान में सेकंड ग्रेड टीचर एग्जाम पेपर लीक होने के बाद से ही गहलोत सरकार की किरकिरी (CBI inquiry in RPSC Paper Leak Case) हो रही है. इस मामले को लेकर भाजपा लगातार हमलावर है और प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रही है. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने जांच एजेंसियों पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि प्रकरण में गहलोत के खास मंत्री भी शामिल हैं, इसीलिए सरकार कार्रवाई से बच रही है.

MP Kirodi Lal Meena
MP Kirodi Lal Meena
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 4:17 PM IST

किरोड़ी लाल मीणा ने जांच एजेंसियों पर खड़ा किया सवाल

जयपुर. सेकंड ग्रेड टीचर परीक्षा पेपर लीक को लेकर गहलोत सरकार लगातार घिरती जा (Kirodi Lal Meena demands CBI inquiry) रही है. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को गहलोत सरकार को निशाने पर लेते हुए जांच एजेंसियों पर सवाल खड़ा किया है. साथ ही पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है.

सांसद मीणा ने कहा कि आरपीएससी से पेपर लीक हो रहा है, क्योंकि जांच एजेंसी एसओजी के अधिकारी इसमें मिले हुए हैं. मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए. मीणा ने कहा कि पेपर लीक में कांग्रेस सरकार के 3 मंत्री और 5 विधायक भी शामिल हैं, इसलिए सरकार निष्पक्ष जांच नहीं करवा पा रही है. उन्होंने कहा कि सेकंड ग्रेड टीचर एग्जाम और इससे पहले जितने भी पेपर आउट हुए, उनकी जांच सीबीआई से करवाई जाए, नहीं तो मजबूरन कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा.

पढ़ें. RPSC Paper Leak Case: मास्टरमाइंड सुरेश विश्नोई ने कबूला गुनाह, कमरा नं 303 से जुड़ा राज आया सामने!

RPSC और SOG मिली हुई है : भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा में एक के बाद एक पेपर लीक हो रहे हैं. अब तक 10 परीक्षाओं को निरस्त किया गया है. सभी पेपर लीक आरपीएससी से हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि 15 दिन पहले ही अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर सुरेश ढाका और उसके दोस्त भूपेंद्र को मिला था. इसकी जानकारी 15 दिन पहले ही ज्ञापन के जरिए RPSC को देकर जांच की मांग भी की थी. उस वक्त चेयरमैन ने कहा था गोपनीय शाखा पेपर को हैंडल नहीं करती है.

उन्होंने गुमराह करने वाला बयान दिया था कि मॉडरेटर के यहां से पेपर लीक हुआ है. यानी RPSC से पेपर लीक (RPSC 2nd grade teacher exam paper leak) हुआ है. मीणा ने कहा कि चेयरमैन में थोड़ी भी नैतिकता है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. पेपर आरपीएससी और एसओजी की मिलीभगत से आउट हो रहे हैं. सरकार को इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश करनी चाहिए, ताकि प्रदेश के युवाओं को न्याय मिल सके.

पढ़ें. RPSC Paper Leak Case : कोचिंग संचालक ढाका था मास्टरमाइंड, कई नेताओं से था सम्पर्क

ये लोग शामिल : किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि एक बड़ी गेम है जो लगातार पेपर लीक कर रही है. मीणा ने कहा कि इस बार पेपर लीक हुए उसमें दो दर्जन से ज्यादा बसों का इस्तेमाल किया गया. बसों में अलग-अलग जिलों में पेपर देकर अभ्यर्थियों को भेजा गया. इसकी जांच होनी (CBI inquiry in RPSC Paper Leak Case) चाहिए. मीणा ने कहा कि महेंद्र विश्नोई हैकर है जो ऑनलाइन पेपर हैक करता है. सुरेश ढाका मुख्य सरगना है. इसके अलावा कांग्रेस सरकार के तीन मंत्री, 5 विधायक इसमें शामिल हैं. मीणा ने कहा कि इनमें से 2 मंत्री तो मुख्यमंत्री खासमखास हैं. इसीलिए कार्रवाई नहीं हो रही है. मीणा ने कहा कि पेपर लीक प्रकरण में RPSC के साथ कुछ पुलिस और SOG के लोग भी शामिल हैं. सरकार अपने लोगों पर कार्रवाई करने से बच रही है.

गांधीवादी आंदोलन और कोर्ट की लेंगे मदद : किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जिस तरीके से पेपर लीक में बड़े-बड़े लोगों का नाम शामिल है. सरकार के उन से सीधे संपर्क हैं. बदनामी से बचने के लिए सरकार जांच को गुमराह कर रही है. मीणा ने कहा कि मामले की जांच सीबीआई से हो, इसके लिए जल्दी गांधीवादी तरीके से आंदोलन किया जाएगा. सरकार फिर भी नहीं मानती है तो इन तमाम सबूतों के साथ एक बार फिर कोर्ट के जरिए सीबीआई जांच की अर्जी लगाई जाएगी. मीणा ने कहा कि जब तक सीबीआई से मामले की जांच नहीं होगी तब तक मुख्य आरोपियों के पकड़े जाने में संदेह है.

पढ़ें. उदयपुर पुलिस के हाथ लगे CCTV फुटेज ने बढ़ाई सरगर्मी, अन्य पेपरों के लीक होने की आशंका

ED की एंट्री जल्द : किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में जल्द ही ईडी की एंट्री होने वाली है. जैसे ही ठंड कम होगी राजस्थान में ईडी की कार्रवाई देखने को मिलेगी. मीणा ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के कई मामलों में ईडी को शिकायत दी गई है. ईडी ने प्रारंभिक जांच अपने स्तर पर कर ली है. अब जल्दी उसका एक्शन भी देखने को मिलेगा.

किरोड़ी लाल मीणा ने जांच एजेंसियों पर खड़ा किया सवाल

जयपुर. सेकंड ग्रेड टीचर परीक्षा पेपर लीक को लेकर गहलोत सरकार लगातार घिरती जा (Kirodi Lal Meena demands CBI inquiry) रही है. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को गहलोत सरकार को निशाने पर लेते हुए जांच एजेंसियों पर सवाल खड़ा किया है. साथ ही पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है.

सांसद मीणा ने कहा कि आरपीएससी से पेपर लीक हो रहा है, क्योंकि जांच एजेंसी एसओजी के अधिकारी इसमें मिले हुए हैं. मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए. मीणा ने कहा कि पेपर लीक में कांग्रेस सरकार के 3 मंत्री और 5 विधायक भी शामिल हैं, इसलिए सरकार निष्पक्ष जांच नहीं करवा पा रही है. उन्होंने कहा कि सेकंड ग्रेड टीचर एग्जाम और इससे पहले जितने भी पेपर आउट हुए, उनकी जांच सीबीआई से करवाई जाए, नहीं तो मजबूरन कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा.

पढ़ें. RPSC Paper Leak Case: मास्टरमाइंड सुरेश विश्नोई ने कबूला गुनाह, कमरा नं 303 से जुड़ा राज आया सामने!

RPSC और SOG मिली हुई है : भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा में एक के बाद एक पेपर लीक हो रहे हैं. अब तक 10 परीक्षाओं को निरस्त किया गया है. सभी पेपर लीक आरपीएससी से हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि 15 दिन पहले ही अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर सुरेश ढाका और उसके दोस्त भूपेंद्र को मिला था. इसकी जानकारी 15 दिन पहले ही ज्ञापन के जरिए RPSC को देकर जांच की मांग भी की थी. उस वक्त चेयरमैन ने कहा था गोपनीय शाखा पेपर को हैंडल नहीं करती है.

उन्होंने गुमराह करने वाला बयान दिया था कि मॉडरेटर के यहां से पेपर लीक हुआ है. यानी RPSC से पेपर लीक (RPSC 2nd grade teacher exam paper leak) हुआ है. मीणा ने कहा कि चेयरमैन में थोड़ी भी नैतिकता है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. पेपर आरपीएससी और एसओजी की मिलीभगत से आउट हो रहे हैं. सरकार को इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश करनी चाहिए, ताकि प्रदेश के युवाओं को न्याय मिल सके.

पढ़ें. RPSC Paper Leak Case : कोचिंग संचालक ढाका था मास्टरमाइंड, कई नेताओं से था सम्पर्क

ये लोग शामिल : किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि एक बड़ी गेम है जो लगातार पेपर लीक कर रही है. मीणा ने कहा कि इस बार पेपर लीक हुए उसमें दो दर्जन से ज्यादा बसों का इस्तेमाल किया गया. बसों में अलग-अलग जिलों में पेपर देकर अभ्यर्थियों को भेजा गया. इसकी जांच होनी (CBI inquiry in RPSC Paper Leak Case) चाहिए. मीणा ने कहा कि महेंद्र विश्नोई हैकर है जो ऑनलाइन पेपर हैक करता है. सुरेश ढाका मुख्य सरगना है. इसके अलावा कांग्रेस सरकार के तीन मंत्री, 5 विधायक इसमें शामिल हैं. मीणा ने कहा कि इनमें से 2 मंत्री तो मुख्यमंत्री खासमखास हैं. इसीलिए कार्रवाई नहीं हो रही है. मीणा ने कहा कि पेपर लीक प्रकरण में RPSC के साथ कुछ पुलिस और SOG के लोग भी शामिल हैं. सरकार अपने लोगों पर कार्रवाई करने से बच रही है.

गांधीवादी आंदोलन और कोर्ट की लेंगे मदद : किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जिस तरीके से पेपर लीक में बड़े-बड़े लोगों का नाम शामिल है. सरकार के उन से सीधे संपर्क हैं. बदनामी से बचने के लिए सरकार जांच को गुमराह कर रही है. मीणा ने कहा कि मामले की जांच सीबीआई से हो, इसके लिए जल्दी गांधीवादी तरीके से आंदोलन किया जाएगा. सरकार फिर भी नहीं मानती है तो इन तमाम सबूतों के साथ एक बार फिर कोर्ट के जरिए सीबीआई जांच की अर्जी लगाई जाएगी. मीणा ने कहा कि जब तक सीबीआई से मामले की जांच नहीं होगी तब तक मुख्य आरोपियों के पकड़े जाने में संदेह है.

पढ़ें. उदयपुर पुलिस के हाथ लगे CCTV फुटेज ने बढ़ाई सरगर्मी, अन्य पेपरों के लीक होने की आशंका

ED की एंट्री जल्द : किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में जल्द ही ईडी की एंट्री होने वाली है. जैसे ही ठंड कम होगी राजस्थान में ईडी की कार्रवाई देखने को मिलेगी. मीणा ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के कई मामलों में ईडी को शिकायत दी गई है. ईडी ने प्रारंभिक जांच अपने स्तर पर कर ली है. अब जल्दी उसका एक्शन भी देखने को मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.