जयपुर. जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. इसी क्रम में कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ शाहपुरा पहुंचें. यहां उन्होंने तहसील कार्यालय परिसर में अधिकारियों के साथ मीटिंग की और कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की.
सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान उपखण्ड अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा ने सांसद को जानकारी देते हुए बताया कि शाहपुरा क्षेत्र में प्रशासन मुस्तैद है. कोरोना को लेकर टास्क टीमों का गठन किया गया है. इसके अलावा क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों तक राहत सामग्री, सैनिटाइजर और मास्क मुहैया करवाए जा रहे हैं. हर पंचायत मुख्यलय पर पर्याप्त खाद्य सामग्री के पैकेट्स पहुंचाए गए है.
डीएसपी नेहा अग्रवाल ने सांसद को बताया कि क्षेत्र में लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. जगह-जगह चैक पोस्ट बनाए गए है, जहां पुलिस, होमगार्ड और आरएसी के जवान तैनात हैं. पुलिस की ओर से लोगों को बेवजह बाहर नहीं निकलने के लिए समझाइश की जा रही है. लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें : Corona से राजस्थान में 5वीं मौत, जयपुर में बुजुर्ग ने तोड़ा दम, 210 पहुंचा पॉजिटिव आंकड़ा
बीसीएमओ डॉ. विनोद शर्मा ने बताया कि कोरोना को लेकर मेडिकल टीमों का गठन किया है. आशा सहयोगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं. शाहपुरा क्षेत्र में आइसोलेशन केंद्र बनाए गए है. विभिन्न स्थानों पर छिड़काव करवाया जा रहा है. इसके अलावा करीब 2400 लोगों को आइसोलेट किया है. मीटिंग में राठौड़ ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए सभी की भागीदारी जरूरी है. हमें सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.