जयपुर. राजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाके में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. यहां एक मां ने ही अपने बेटे की हत्या करवा दी और फिर वारदात को हादसे का रूप देने की कोशिश की गई. यह पूरा मामला आमेर थाना इलाके के कुकस क्षेत्र का है, जहां हत्या के बाद शव को शनिवार देर रात हाईवे पर फेंक दिया गया. सूचना के बाद आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर रविवार सुबह आमेर सीएचसी भेज दिया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
जानें पूरा वाकया - एसीपी आमेर चंद्र सिंह रावत ने बताया कि कूकस इलाके में दिल्ली हाईवे पर एक शव पड़े होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए. वहीं, मृतक की पहचान कूकस निवासी कमलेश अटल के रूप में हुई है. शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
इसे भी पढ़ें - Chittorgarh Brutal Murder Case: भीलवाड़ा सीमा पर मिली बॉडी की हुई शिनाख्त, 5-6 लोगों पर पुलिस को संदेह
शराबी बेटे की हरकतों से परेशान थी मां - प्रथम दृष्टया पुलिस की जांच में सामने आया है कि युवक की मां ने ही किरायेदारों की मदद से अपने बेटे की हत्या करवाई और शनिवार देर रात शव को दिल्ली हाईवे पर फेंक दिया. ताकि हत्या को हादसा साबित किया जा सके. पुलिस मृतक की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं हत्या की साजिश में शामिल किराएदार फरार चल रहे हैं. मृतक की मां से पूछताछ में सामने आया है कि युवक शराब पीकर उसे और बहन को परेशान करता था. बताया कि कुछ समय पहले ही बेटे की पत्नी का निधन हो गया था.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - पुलिस के मुताबिक युवक रोज शराब पीकर घर में मां और बहन को परेशान करता था. कई बार गंदी हरकतें भी कर चुका था. ऐसे में बेटे की हरकतों से आजिज आकर मां ने किरायेदारों के साथ मिलकर उसकी हत्या करवा दी. इसके बाद हत्या को हादसे का रूप देने के लिए शव को दिल्ली हाईवे पर फेंक दिया गया. ताकि किसी को उन पर शक न हो. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की तलाश कर रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
15 दिन से थी हत्या की प्लानिंग - मृतक की मां ने 15 दिन पहले ही अपने बेटे की हत्या करने का प्लान बना लिया था. उसने अपने किरायेदार और पिकअप चालक को पूरी प्लानिंग के बारे में बता दिया था. प्लानिंग के अनुसार सभी ने मिलकर शनिवार को पहले तो फार्म हाउस पर मृतक को जमकर शराब पिलाई और उसके बाद कंबल से मुंह दबा दिया. इसके बाद शनिवार देर रात को उसे जख्मी अवस्था में दिल्ली हाईवे पर लाया गया, जहां उसके ऊपर पिकअप चढ़ा कर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतक की मां और पिकअप चालक समेत अन्य को हिरासत में ले लिया है. हत्या करने में शामिल किरायेदारों और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.