रेनवाल (जयपुर). इन दिनों प्रदेश में दुर्घटनाओं में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में राजधानी के रेनवाल कस्बे में बाईपास रोड पर एक कार और स्कूटी की आमने-सामने से टक्कर हो गई. इस हादसे में स्कूटी सवार मां और बेटे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, सीकर जिले के बोराज स्थित गांव चंद्रभानपुरा से मां-बेटे नानी के देहांत होने पर शिशु रानोली स्थित उनके घर पर बैठक में शामिल होने जा रहे थे. तभी अचानक बाईपास समीप चैनपुरा चौराहे पर कार और स्कूटी में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई.
पढ़ें- जोधपुर: हमले में घायल चौकीदार की इलाज के दौरान मौत, परिजनों का शव उठाने से इनकार
ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस टक्कर में स्कूटी के परखच्चे उड़ गए. इस दौरान कार और स्कूटी अनियंत्रित होकर काफी दूर तक गई. इस हादसे स्कूटी सवार 23 वर्षीय राहुल शर्मा और 50 वर्षीय उसकी मां सुमन शर्मा निवासी चंद्रभानपुरा, बोराज की मौत हाे गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों को सीएचसी पहुंचाया.
बताया जा रहा है कि मृतक राहुल राजस्थान विश्वविद्यालय में एमएससी प्रीवियस का छात्र था. पढ़ाई के साथ जयपुर में नौकरी भी करता था. कुछ दिनों पहले उसकी नानी किरण देवी की मृत्यु हो गई थी. जिस पर सुबह 11 बजे के आसपास मां सुमन देवी के साथ अपने गांव से शिशु रानोनी के लिए स्कूटी से जा रहा था. वहीं, शव का पोस्टमार्टम कर परिजनो के सुपुर्द कर दिया गया है.