ETV Bharat / state

जयपुर में युवक की हत्या का मामला: मृतक की मां की आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग, आधा दर्जन से अधिक आरोपी गिरफ्तार - आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग

जयपुर में बाइक टक्कर के विवाद में एक युवक की हत्या के मामले में पु​लिस ने आधा दर्जन से ​अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं मृतक की मां ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.

Youth murder case in Jaipur
जयपुर में युवक की हत्या का मामला
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 30, 2023, 10:55 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 11:34 PM IST

आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग

जयपुर. राजधानी जयपुर के सुभाष चौक थाना इलाके में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने करीब आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. करीब एक दर्जन से अधिक आरोपियों को नामजद कर लिया गया है. हालांकि पुलिस ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर स्थिति साफ नहीं की है. वहीं मृतक की मां ने आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की है. वहीं इलाके में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस का भारी बल तैनात किया गया है.

पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार इलाके में मॉनिटरिंग कर रहे हैं. शुक्रवार रात को मोटरसाइकिल टक्कर की बात को लेकर हुए झगड़े में गंभीर घायल होने से युवक इकबाल की मौत हो गई थी. जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने बताया कि शुक्रवार रात को दो मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट होने से झगड़ा हो गया था. झगड़े में घायल एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद वारदात में शामिल कई लोगों को डिटेन कर लिया गया है. इलाके में हालात सामान्य हैं.

पढ़ें: जयपुर में बवाल : बाइक से टक्कर के बाद दो पक्षों में संघर्ष, एक युवक की मौत, इलाके में तनाव

मामले में अधिकतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि कमिश्नर ने गिरफ्तार आरोपियों की संख्या नहीं बताई. कमिश्नर ने कहा कि मामले में माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. पूरा मामला सुभाष चौक थाना इलाके में रावल जी के रास्ते का है. बीती रात को बाइक की टक्कर को लेकर झगड़ा हुआ था. झगड़े में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. झगड़े में इकबाल नाम के युवक की मौत हुई है. युवक की मौत होने के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण बन गया.

पढ़ें: Stab to Death : सरेआम चाकुओं से गोद गोदकर एक युवक की हत्या, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

समुदाय विशेष के लोगों ने सुभाष चौक और रामगंज इलाके में सड़क पर जाम लगा दिया. पुलिस ने भारी जाप्ता तैनात किया है. पुलिस का अधिकारी भी मौके पर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. वहीं आमजन से अपील की जा रही है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. पुलिस की साइबर सेल सोशल मीडिया पर निगरानी रख रही है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में पड़ा मिला युवक का शव, परिजनों जताई हत्या की आशंका

मृतक परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा: युवक की हत्या के मामले में सरकार की तरफ से परिजनों को 50 लाख रुपए का चेक मौके पर दिया गया है. वही एक संविदा पर नौकरी और डेयरी बूथ भी हाथों-हाथ दी गई. रामगंज इलाके में बड़ी रहमानिया मस्जिद में मृतक इकबाल के जनाजे की नमाज अदा की गई. मौके पर भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा. मृतक के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है.

डीजीपी उमेश मिश्रा ने दिए निर्देश: डीजीपी उमेश मिश्रा ने जयपुर पुलिस कमिश्नर को संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. सुभाष चौक, रामगंज समेत आसपास के इलाके में शांतिपूर्ण माहौल बना रहे, इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. अमन चैन और सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग

जयपुर. राजधानी जयपुर के सुभाष चौक थाना इलाके में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने करीब आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. करीब एक दर्जन से अधिक आरोपियों को नामजद कर लिया गया है. हालांकि पुलिस ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर स्थिति साफ नहीं की है. वहीं मृतक की मां ने आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की है. वहीं इलाके में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस का भारी बल तैनात किया गया है.

पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार इलाके में मॉनिटरिंग कर रहे हैं. शुक्रवार रात को मोटरसाइकिल टक्कर की बात को लेकर हुए झगड़े में गंभीर घायल होने से युवक इकबाल की मौत हो गई थी. जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने बताया कि शुक्रवार रात को दो मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट होने से झगड़ा हो गया था. झगड़े में घायल एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद वारदात में शामिल कई लोगों को डिटेन कर लिया गया है. इलाके में हालात सामान्य हैं.

पढ़ें: जयपुर में बवाल : बाइक से टक्कर के बाद दो पक्षों में संघर्ष, एक युवक की मौत, इलाके में तनाव

मामले में अधिकतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि कमिश्नर ने गिरफ्तार आरोपियों की संख्या नहीं बताई. कमिश्नर ने कहा कि मामले में माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. पूरा मामला सुभाष चौक थाना इलाके में रावल जी के रास्ते का है. बीती रात को बाइक की टक्कर को लेकर झगड़ा हुआ था. झगड़े में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. झगड़े में इकबाल नाम के युवक की मौत हुई है. युवक की मौत होने के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण बन गया.

पढ़ें: Stab to Death : सरेआम चाकुओं से गोद गोदकर एक युवक की हत्या, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

समुदाय विशेष के लोगों ने सुभाष चौक और रामगंज इलाके में सड़क पर जाम लगा दिया. पुलिस ने भारी जाप्ता तैनात किया है. पुलिस का अधिकारी भी मौके पर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. वहीं आमजन से अपील की जा रही है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. पुलिस की साइबर सेल सोशल मीडिया पर निगरानी रख रही है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में पड़ा मिला युवक का शव, परिजनों जताई हत्या की आशंका

मृतक परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा: युवक की हत्या के मामले में सरकार की तरफ से परिजनों को 50 लाख रुपए का चेक मौके पर दिया गया है. वही एक संविदा पर नौकरी और डेयरी बूथ भी हाथों-हाथ दी गई. रामगंज इलाके में बड़ी रहमानिया मस्जिद में मृतक इकबाल के जनाजे की नमाज अदा की गई. मौके पर भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा. मृतक के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है.

डीजीपी उमेश मिश्रा ने दिए निर्देश: डीजीपी उमेश मिश्रा ने जयपुर पुलिस कमिश्नर को संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. सुभाष चौक, रामगंज समेत आसपास के इलाके में शांतिपूर्ण माहौल बना रहे, इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. अमन चैन और सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 30, 2023, 11:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.