ETV Bharat / state

नए साल में देसी विदेशी सैलानियों से गुलजार हुई गुलाबी नगरी, 50 हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंचे

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 1, 2024, 9:51 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 9:57 PM IST

नए साल का जश्न मनाने के लिए 50 हजार से ज्यादा पर्यटक जयपुर पहुंचे और गुलाबी नगरी के प्रमुख पर्यटन स्थलों का दीदार किया.

नए साल का जश्न
नए साल का जश्न

जयपुर. देश भर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. नए साल के पहले दिन राजधानी जयपुर देसी विदेशी पर्यटकों से गुलजार रही. सोमवार को साल के पहले दिन 50,000 से अधिक पर्यटक गुलाबी नगरी पहुंचे. जयपुर के तमाम पर्यटक स्थलों पर सैलानियों का जमावड़ा देखने को मिला. पर्यटकों ने यहां की कला और संस्कृति की जमकर तारीफ की.

खूब रास आई गुलाबी नगरी : देसी विदेशी पर्यटकों से गुलजार जयपुर में हर ऐतिहासिक मॉन्यूमेंट्स पर घूमने आए पर्यटकों ने जयपुर की विरासत को खूब निहारा. सबसे ज्यादा सैलानी आमेर पहुंचे. आमेर किले पर सुबह से ही पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली. आमेर किले के साथ ही नाहरगढ़ किला, जयगढ़ किला, अल्बर्ट हॉल, हवा महल, जंतर मंतर, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जयपुर चिड़ियाघर, झालाना लेपर्ड सफारी, आमागढ़ लेपर्ड सफारी समेत तमाम पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों का सैलाब उमड़ा.

50 हजार से ज्यादा पर्यटक जयपुर पहुंचे
50 हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंचे जयपुर

इसे भी पढ़ें-साल 2024 का वेलकम, उदयपुर हुआ पर्यटकों से गुलजार...

जयपुर के तमाम पर्यटक स्थलों पर करीब 50,000 से अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे. सबसे ज्यादा आमेर महल में 11,386 पर्यटक पहुंचे. हवा महल में 97,41 पर्यटक, जंतर-मंतर में 6,670 पर्यटक, ईसरलाट में 205 पर्यटक, नाहरगढ़ किले पर करीब 10,000 पर्यटक, अल्बर्ट हॉल में 7,000 से अधिक पर्यटक, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में 4,920 पर्यटक, नाहरगढ़ लायन सफारी में 303 पर्यटक, झालाना लेपर्ड सफारी में 288 पर्यटक और आमागढ़ लेपर्ड सफारी में 288 पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे.

प्रदेश में पर्यटन का गोल्डन वीक चल रहा है. न्यू ईयर सेलिब्रेट करने और छुट्टियां बिताने देशी-विदेशी सैलानी जयपुर पहुंचे हैं. पर्यटकों के आने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी फायदा हो रहा है. राजस्थान समेत ज्यादातर पर्यटक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी, एमपी, मुंबई सहित अन्य राज्यों से पहुंचे है.

जयपुर. देश भर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. नए साल के पहले दिन राजधानी जयपुर देसी विदेशी पर्यटकों से गुलजार रही. सोमवार को साल के पहले दिन 50,000 से अधिक पर्यटक गुलाबी नगरी पहुंचे. जयपुर के तमाम पर्यटक स्थलों पर सैलानियों का जमावड़ा देखने को मिला. पर्यटकों ने यहां की कला और संस्कृति की जमकर तारीफ की.

खूब रास आई गुलाबी नगरी : देसी विदेशी पर्यटकों से गुलजार जयपुर में हर ऐतिहासिक मॉन्यूमेंट्स पर घूमने आए पर्यटकों ने जयपुर की विरासत को खूब निहारा. सबसे ज्यादा सैलानी आमेर पहुंचे. आमेर किले पर सुबह से ही पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली. आमेर किले के साथ ही नाहरगढ़ किला, जयगढ़ किला, अल्बर्ट हॉल, हवा महल, जंतर मंतर, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जयपुर चिड़ियाघर, झालाना लेपर्ड सफारी, आमागढ़ लेपर्ड सफारी समेत तमाम पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों का सैलाब उमड़ा.

50 हजार से ज्यादा पर्यटक जयपुर पहुंचे
50 हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंचे जयपुर

इसे भी पढ़ें-साल 2024 का वेलकम, उदयपुर हुआ पर्यटकों से गुलजार...

जयपुर के तमाम पर्यटक स्थलों पर करीब 50,000 से अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे. सबसे ज्यादा आमेर महल में 11,386 पर्यटक पहुंचे. हवा महल में 97,41 पर्यटक, जंतर-मंतर में 6,670 पर्यटक, ईसरलाट में 205 पर्यटक, नाहरगढ़ किले पर करीब 10,000 पर्यटक, अल्बर्ट हॉल में 7,000 से अधिक पर्यटक, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में 4,920 पर्यटक, नाहरगढ़ लायन सफारी में 303 पर्यटक, झालाना लेपर्ड सफारी में 288 पर्यटक और आमागढ़ लेपर्ड सफारी में 288 पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे.

प्रदेश में पर्यटन का गोल्डन वीक चल रहा है. न्यू ईयर सेलिब्रेट करने और छुट्टियां बिताने देशी-विदेशी सैलानी जयपुर पहुंचे हैं. पर्यटकों के आने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी फायदा हो रहा है. राजस्थान समेत ज्यादातर पर्यटक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी, एमपी, मुंबई सहित अन्य राज्यों से पहुंचे है.

Last Updated : Jan 1, 2024, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.