ETV Bharat / state

जयपुर: पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए तैनात की गई 3 गुना से अधिक फोर्स - Jaipur news

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर तीन गुना पुलिस फोर्स तैनात किया जा रहा है. साथ ही पुलिस ने बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

जयपुर में पंचायत चुनाव, Jaipur news
पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 10:27 AM IST

जयपुर. प्रदेश में विभिन्न चरणों में पंचायत चुनाव का आयोजन किया जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के क्षेत्राधिकार में आने वाली ग्राम पंचायतों में अलग-अलग चरणों में चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं. पोलिंग बूथ पर 3 गुना से अधिक पुलिस फोर्स को बूथ पर तैनात किया जा रहा है.

पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद

जयपुर में पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध पुलिस के द्वारा किए गए हैं. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के क्षेत्राधिकार में आने वाली ग्राम पंचायतों में अलग-अलग चरणों में चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं पुलिस द्वारा अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथों को चिन्हित करने के बाद वहां पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. पोलिंग बूथ पर जितनी पुलिस फोर्स तैनात करने के नियम है. उससे 3 गुना से अधिक पुलिस फोर्स को बूथ पर तैनात किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें. जयपुर: 94 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच का चुनाव संपन्न, 85 प्रतिशत से अधिक रहा मतदान

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पोलिंग बूथ पर 4 पुलिसकर्मियों के स्थान पर 12 से 15 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है. जिनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं और सब इंस्पेक्टर या उससे ऊपर की रैंक के अधिकारी को वहां पर सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किया जा रहा है. इसके साथ ही जिन थाना क्षेत्रों में पोलिंग बूथ मौजूद हैं, उन थानों में भी रिजर्व पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है. जिसे किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए स्टैंडबाई रखा गया है.

वहीं ऐसे लोग जो चुनाव की प्रक्रिया को पूर्व में प्रभावित कर चुके हैं, उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. जिले के डीसीपी द्वारा लगातार पोलिंग बूथ का राउंड लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा जा रहा है.

जयपुर. प्रदेश में विभिन्न चरणों में पंचायत चुनाव का आयोजन किया जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के क्षेत्राधिकार में आने वाली ग्राम पंचायतों में अलग-अलग चरणों में चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं. पोलिंग बूथ पर 3 गुना से अधिक पुलिस फोर्स को बूथ पर तैनात किया जा रहा है.

पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद

जयपुर में पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध पुलिस के द्वारा किए गए हैं. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के क्षेत्राधिकार में आने वाली ग्राम पंचायतों में अलग-अलग चरणों में चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं पुलिस द्वारा अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथों को चिन्हित करने के बाद वहां पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. पोलिंग बूथ पर जितनी पुलिस फोर्स तैनात करने के नियम है. उससे 3 गुना से अधिक पुलिस फोर्स को बूथ पर तैनात किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें. जयपुर: 94 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच का चुनाव संपन्न, 85 प्रतिशत से अधिक रहा मतदान

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पोलिंग बूथ पर 4 पुलिसकर्मियों के स्थान पर 12 से 15 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है. जिनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं और सब इंस्पेक्टर या उससे ऊपर की रैंक के अधिकारी को वहां पर सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किया जा रहा है. इसके साथ ही जिन थाना क्षेत्रों में पोलिंग बूथ मौजूद हैं, उन थानों में भी रिजर्व पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है. जिसे किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए स्टैंडबाई रखा गया है.

वहीं ऐसे लोग जो चुनाव की प्रक्रिया को पूर्व में प्रभावित कर चुके हैं, उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. जिले के डीसीपी द्वारा लगातार पोलिंग बूथ का राउंड लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.