ETV Bharat / state
लेटलतीफ मानसून, पहले आया देर से और अब विदाई भी ली देरी से
राजस्थान प्रदेश में 7 दिन की देरी से दस्तक देने वाले मानसून अब अलविदा कह गया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 15 सितम्बर को मानसून को जाना था, लेकिन मानसून ने 23 दिन बाद विदाई ली है. वहीं प्रदेश में इस बार मानसून इतना सक्रिय रहा कि बारिश ने भी अपने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
लेटलतीफ मानसून ,राजस्थान में मानसून देरी से आया और गया भी देरी से, Monsoon arrived in Rajasthan late and Gaya also delayed, rajasthan monsoon news, राजस्थान मानसून खबर
By
Published : Oct 10, 2019, 1:07 PM IST
| Updated : Oct 10, 2019, 1:15 PM IST
जयपुर. प्रदेश में इस बार मानसून ने अपना कहर लगातार बरपाया है. प्रदेश में मानसून ने 7 दिन की देरी से दस्तक दी थी, लेकिन जब मानसून को जाना था तो मानसून 23 दिन तक और बरसा. आपको बता दें कि इस साल मानसून ने नॉर्थ राजस्थान के रास्ते विदाई ले ली है.
मानसून हुआ प्रदेश से विदा वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून का देरी से जाने का कारण बंगाल की खाड़ी में होने वाला पश्चिमी विछोभ बताया जा रहा है. बता दे कि प्रदेश में इस बार मानसून 3 महीने 11 दिन सक्रिय रहा. जिसके चलते इस बार मानसून ने अपने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड को भी तोड़ा है.
पढ़ें: उदयपुर में नहीं थम रही चोरी की वारदात, पुलिस बनी मूकदर्शक
बता दें कि प्रतापगढ़ एक मात्र ऐसा जिला है, जहां पर इस बार 1500 एमएम से ज्यादा बारिश भी रिकॉर्ड की गई है. साथ ही प्रदेश के बांधों की बात करें तो इस बार के मानसून ने प्रदेश के आधे से ज्यादा बांधों को ओवरफ्लो कर दिया है. वहीं बाकी बचे बांधो में पानी की आवक भी शुरू हो गईं है. हालांकि, अब प्रदेश से मानसून जा चुका है और जल्द ही सर्दी के मौसम की शुरुआत होने वाली है.
जयपुर. प्रदेश में इस बार मानसून ने अपना कहर लगातार बरपाया है. प्रदेश में मानसून ने 7 दिन की देरी से दस्तक दी थी, लेकिन जब मानसून को जाना था तो मानसून 23 दिन तक और बरसा. आपको बता दें कि इस साल मानसून ने नॉर्थ राजस्थान के रास्ते विदाई ले ली है.
मानसून हुआ प्रदेश से विदा वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून का देरी से जाने का कारण बंगाल की खाड़ी में होने वाला पश्चिमी विछोभ बताया जा रहा है. बता दे कि प्रदेश में इस बार मानसून 3 महीने 11 दिन सक्रिय रहा. जिसके चलते इस बार मानसून ने अपने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड को भी तोड़ा है.
पढ़ें: उदयपुर में नहीं थम रही चोरी की वारदात, पुलिस बनी मूकदर्शक
बता दें कि प्रतापगढ़ एक मात्र ऐसा जिला है, जहां पर इस बार 1500 एमएम से ज्यादा बारिश भी रिकॉर्ड की गई है. साथ ही प्रदेश के बांधों की बात करें तो इस बार के मानसून ने प्रदेश के आधे से ज्यादा बांधों को ओवरफ्लो कर दिया है. वहीं बाकी बचे बांधो में पानी की आवक भी शुरू हो गईं है. हालांकि, अब प्रदेश से मानसून जा चुका है और जल्द ही सर्दी के मौसम की शुरुआत होने वाली है.
Intro:जयपुर एंकर-- राजस्थान प्रदेश में 7 दिन देरी से दस्तक देने वाले मानसून अब अलविदा कह गया है,,, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 15 सितम्बर को मानसून को जान था लेकिन मानसून 23 दिन और सक्रिय होकर गया है,,,, वही प्रदेश और इस बार मानसून इतना सक्रिय रहा की इस बार बारिश ने भी अपने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया ,,,,और प्रतापगढ़ जिले में तो इस बार बारिश 1500 मि मि का आंकड़ा भी पार कर गई,,,,,
Body:जयपुर-- राजस्थान प्रदेश में इस बार मानसून में अपना कहर लगातार बरसाया है,,,, प्रदेश में मानसून ने 7 दिन की देरी से दस्तक दी थी ,,,,,लेकिन जब मानसून को जाना था तो मानसून 23 दिन तक और बरसा,,,,, और मानसून ने विदाई लेली ,,,,आपको बता दे कि इस साल मानसून ने नार्थ राजस्थान के जरिये से विदाई ली है,,,,, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून का देरी से जाने का कारण,,,, बंगाल की खाड़ी में होने वाले पश्चिमी विछोभ बताया जा रहा है,,,, जिसके चलते 15 सितम्बर को प्रदेश से विदा लेने वाला मानसून 23 बाद विदा हुआ ,,,,आपको बता दे कि प्रदेश1 में इस बार मानसून 3 महीने 11 दिन सक्रिय रहा है,,,,, जिसके चलते इस बार मानसून ने अपने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड को भी तोड़ा है,,,, वही प्रतापगढ़ जिले की बात1 करे तो प्रतापगढ़ 1 मात्र ऐसा जिला है जंहा पर इस बार 1500 मि मि से ज्यादा बारिश भी रिकॉर्ड की गई ,,,,वही पप्रदेश के बाँधो की बात करे तो इस बार के मानसून ने प्रदेश के आदे से ज्यादा बाँधो को ओवर फ्लो कर दिया तो,,,,वही बाकी बचे बाँधो में पानी की आवक भी शुरू हो गईं ,,,, हालांकि अब प्रदेश से मानसून जा चुका है,,, और और जल्द ही सर्दी के मौसम की शुरुआत होने वाली है,,,,,
Conclusion:
Last Updated : Oct 10, 2019, 1:15 PM IST