जयपुर. राजस्थान विधानसभा गुरुवार को संविधान को लेकर चर्चा हो रही थी. इस चर्चा में भाजपा के चौमू से विधायक रामलाल शर्मा ने भी भाग लिया. विधायक रामलाल शर्मा ने महाराष्ट्र में भाजपा के एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के मामले पर कहा कि महाराष्ट्र की क्या बात हो रही है, भरोसा तो पार्टियों को करना होता है.
महाराष्ट्र क्या कल को अगर उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट या फिर मंत्री शांती धारीवाल ऐसा भरोसा हमे दें तो हमे राजस्थान में भी भरोसा करना होगा इस पर कांग्रेस के विधायकों ने रामलाल शर्मा के बयान का विरोध किया.
पढ़ें: नागौर में निकाय चुनाव हारी भाजपा, लेकिन RLP की कोई जिम्मेदारी नहीं, बेनीवाल का इशारा तो यही है!
रामलाल शर्मा यहीं नहीं रूके उन्होंने संविधान की चर्चा करवाने वाली कांग्रेस पर सवाल खडे़ करते हुए कहा कि एक पार्टी के तमाम विधायकों को कांग्रेस पार्टी में शामिल करने के वाल कांग्रेस पार्टी अगर संविधान बचाने की बात करती है तो इससे अजीब बात नहीं हो सकती है.
दरअसल, राजस्थान में बसपा के सभी 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए है जिसके बाद बसपा का एक भी विधायक अब प्रदेश में नहीं है इसी पर उन्होंने सवाल खडे़ किए.