ETV Bharat / state

जयपुर: कालवाड़ के मुंडिया रामसर में बदमाशों ने मारी दुकानदार को गोली, घायल - Firing news kalwar jaipur

जयपुर के कालवाड़ में भांकरोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात बदमाशों ने एक दुकानदार को गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. घायल दुकानदार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार जारी है.

Firing news kalwar jaipur, गोलीकांड न्यूज कालवाड़ जयपुर
बदमाशों ने मारी दुकानदार को गोली
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 12:57 AM IST

कालवाड़ (जयपुर). भांकरोटा थाना इलाके में सरस डेयरी के कलेक्शन लूट के कांड का खुलासा अभी हुआ भी नहीं था कि अपराधियों ने एक दुकानदार को निशाना बना लिया. बेखौफ बदमाश मूंडिया रामसर में एक दुकानदार पर फायरिंग कर रुपयों भरा बैग लुटने की कोशिश की.

बदमाशों ने मारी दुकानदार को गोली

भांकरोटा थानाधिकारी बिंदायका चौकी प्रभारी महीराम विश्नोई एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत एसीपी राय सिंह बेनीवाल आदि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटना क्षेत्र के मूंडिया रामसर ग्राम पंचायत के पास हुई. पेट्रोल पंप और इलाहाबाद बैंक के पास स्थित दुकानदार मालिक लादूराम लूट का शिकार हुआ.

शुक्रवार देर शाम दुकानदार लादूराम पर मोटरसाइकिल सवार 2 अज्ञात व्यक्तियों ने फायरिंग की और रुपयों भरा बैग छीनकर फरार हो गए. बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में दुकानदार लादूराम के गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गया और उसे नीजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंडिया रामसर ग्राम पंचायत के पास व्यापारी लादूराम होलसेल विक्रेता है, और शुक्रवार शाम को वह दुकान बंद कर बैग में रुपए रखकर घर के लिए रवाना हो रहा था.

पढ़ें- जयपुर: 4 वाहन चोर गिरफ्तार, 14 बाइक बरामद

एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि दो बदमाश अचानक मोटरसाइकिल पर आए और बदमाशों ने लादूराम से बैग छीनने की कोशिश की, लेकिन लादूराम ने संघर्ष किया और उसके चिल्लाने पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में लादूराम बुरी तरह से घायल हो गया, जबकि बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. वहीं डीसीपी के निर्देश पर आसपास के इलाकों में नाकाबंदी करवाई गई.

कालवाड़ (जयपुर). भांकरोटा थाना इलाके में सरस डेयरी के कलेक्शन लूट के कांड का खुलासा अभी हुआ भी नहीं था कि अपराधियों ने एक दुकानदार को निशाना बना लिया. बेखौफ बदमाश मूंडिया रामसर में एक दुकानदार पर फायरिंग कर रुपयों भरा बैग लुटने की कोशिश की.

बदमाशों ने मारी दुकानदार को गोली

भांकरोटा थानाधिकारी बिंदायका चौकी प्रभारी महीराम विश्नोई एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत एसीपी राय सिंह बेनीवाल आदि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटना क्षेत्र के मूंडिया रामसर ग्राम पंचायत के पास हुई. पेट्रोल पंप और इलाहाबाद बैंक के पास स्थित दुकानदार मालिक लादूराम लूट का शिकार हुआ.

शुक्रवार देर शाम दुकानदार लादूराम पर मोटरसाइकिल सवार 2 अज्ञात व्यक्तियों ने फायरिंग की और रुपयों भरा बैग छीनकर फरार हो गए. बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में दुकानदार लादूराम के गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गया और उसे नीजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंडिया रामसर ग्राम पंचायत के पास व्यापारी लादूराम होलसेल विक्रेता है, और शुक्रवार शाम को वह दुकान बंद कर बैग में रुपए रखकर घर के लिए रवाना हो रहा था.

पढ़ें- जयपुर: 4 वाहन चोर गिरफ्तार, 14 बाइक बरामद

एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि दो बदमाश अचानक मोटरसाइकिल पर आए और बदमाशों ने लादूराम से बैग छीनने की कोशिश की, लेकिन लादूराम ने संघर्ष किया और उसके चिल्लाने पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में लादूराम बुरी तरह से घायल हो गया, जबकि बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. वहीं डीसीपी के निर्देश पर आसपास के इलाकों में नाकाबंदी करवाई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.