कोटपूतली (जयपुर). जिले में गुरुवार देर रात एक ढाबा पर बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने ढाबे पर आकर तोड़फोड़ की और गोली चलाकर जान से मारने की कोशिश भी की. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- TC काटने से नाराज छात्र ने स्कूल के व्याख्याता को मारी गोली, जयपुर रेफर
ढाबा संचालक ने बताया कि गुरुवार देर रात 10 से 12 लोगों ने ढाबे पर हमला किया. कमलकांत शर्मा ने बताया कि इनमें से कुछ लोग कुछ घंटे पहले आए थे और भिंडी की सब्जी बनाने को कहा था. इस पर हमने कहा कि अभी भिंडी की सब्जी नहीं है, कोई और सब्जी खा लीजिए. इस बात को लेकर उन्होंने मारपीट की और कुर्सी-टेबल तोड़ दिया. साथ ही गोली मारने की धमकी देकर चले गए. इसके बाद देर रात ढाबे पर आकर तोड़फोड़ की और गोली चलाकर भाग गए. घटना की सूचना पर कोटपूतली थान पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल, पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
24 घंटे के भीतर गोली चलने की दूसरी वारदात
बता दें, इससे पहले भी गुरुवार सुबह कोटपूतली में दिनदहाड़े स्कूल व्याख्याता को उसके विद्यालय के छात्र ने ही गोली मार दी. गोली व्याख्याता की जांघ में लगी है. व्याख्याता को गंभीर स्थिति में जयपुर रेफर कर दिया गया. दिनदहाड़े हुए इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
छात्र ने व्याख्याता को उस समय गोली मारी जब वे अपने घर जा रहे थे. इस बीच रास्ते में मौका पाकर छात्र ने फायरिंग कर दी. जानकारी के मुताबिक व्याख्याता क्षेत्र के गांव नारहेड़ा स्थित राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय के व्याख्याता नटवर सिंह यादव ने विगत वर्ष गलत आचरण के चलते छात्र की टीसी काटी थी. तभी से छात्र रंजिश रख रहा था.