जयपुर. राजधानी जयपुर के खोह नागोरियान थाना इलाके में प्रॉपर्टी विवाद के चलते परिवार पर हमला करने का (Miscreants Created Ruckus over Property Dispute) मामला सामने आया है. बदमाशों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की और परिवार के लोगों पर भी हमला किया. शोर-शराबा सुनकर आस-पड़ोस के लोग दौड़कर पहुंचे. लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए. हमले का वीडियो लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. पीड़ित राजेंद्र प्रसाद ने खोह नागोरियान थाने में बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
एडिशनल डीसीपी ईस्ट अवनीश कुमार के मुताबिक पालड़ी मीणा निवासी राजेन्द्र प्रसाद ने (Miscreants vandalized car in Jaipur) रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उसने बताया कि कॉलोनी में एक प्लॉट को लेकर डोलूराम और कैलाश से उनका विवाद चल रहा है. यह लोग बदमाशों के साथ मिलकर प्लॉट पर कब्जा करना चाहते हैं. कुछ दिन पहले प्लॉट के आगे पत्थर, बजरी डालकर रास्ता बंद कर दिया था.
पढ़ें. जमीनी विवाद में युवक को मारी गोली, रास्ते में घेरकर घटना को दिया अंजाम
जान से मारने की दी धमकी : डोलूराम और कैलाश 31 दिसंबर की शाम को करीब 8 से 10 लोगों के साथ आए. सभी के हाथ में लाठी-डंडे और सरिए थे. इस दौरान बदमाशों ने परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी. परिवार के सभी लोगों ने घर का दरवाजा बंद कर लिया. इसपर बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. जब लोगों ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की.
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों को आता देख बदमाश मौके से फरार हो गए. इस दौरान किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. पीड़ित के भाई समेत अन्य लोगों को चोटे आई हैं. पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस को वीडियो भी उपलब्ध करवाया गया है. वीडियो के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है.