जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने (Minor Girl Raped in Jaipur) आया है. पीड़िता के गर्भवती होने की बात पता चलने पर इस मामले का खुलासा हुआ. पीड़िता शुक्रवार रात परिजन के साथ करधनी थाने पहुंचकर परिचित आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. प्रकरण की जांच करधनी थाना अधिकारी हीरालाल सैनी कर रहे हैं.
पुलिस के अनुसार 16 वर्षीय नाबालिग को उसके परिचित ने जनवरी माह में मिलने के लिए कैफे में बुलाया. यहां नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और पीड़िता के अश्लील वीडियो व फोटो बना लिए. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे चुप करवा दिया. पीड़िता भी डर के चलते परिजनों को कुछ नहीं बता पाई.
पढ़ें. स्कूल से घर लौट रही सात साल की नाबालिग से दुष्कर्म, मंदिर के पुजारी पर आरोप
ब्लैकमेल कर करता रहा देह शोषण : इसके बाद आरोपी लगातार पीड़िता को उसके अश्लील वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर देह शोषण करने लगा. 24 नवंबर को पीड़िता की तबीयत खराब हो गई और उसके पेट में दर्द होने लगा. उसके परिजन ने डॉक्टर को दिखाया तो पीड़िता के गर्भवती होने का पता (Rape Victim Got pregnant in Jaipur) चला. परिजनों के पूछने पर पीड़िता ने आपबीती सुनाई.
पीड़िता के गर्भवती होने की बात जब आरोपी को पता चली तो वह अपने कुछ साथियों के साथ पीड़िता के घर पहुंचा और परिजनों को धमकाते हुए अबॉर्शन करवाने के लिए कहा. ऐसा नहीं करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद परिजन शुक्रवार देर रात पीड़िता को लेकर करधनी थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.