जयपुर. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट को निराशाजनक और दिशाहीन बताया है. उन्होंने कहा कि इस बजट ने आम आदमी को निराश किया है. शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिले भारी बहुमत के बाद भी इस बजट ने आम आदमी और विशेष रूप से युवाओं को निराश किया है.
उन्होंने कहा कि बजट में कोर सेक्टर होते हुए भी हेल्थ सेक्टर के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में कोई विशेष कदम नहीं उठाया है. वहीं बजट में राज्य की पूरी तरह से उपेक्षा की गई है. उन्होंने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है, लेकिन इसे नजरअंदाज किया गया है.
बजट में पेट्रोल-डीजल पर अतिरिक्त सेस लगाने को लेकर रघु शर्मा ने कहा कि जहां एक ओर भाजपा सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने के दावे कर रही है तो वहीं बजट में उन्होंने इस पर सेस लगाया है. इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा और महंगाई का बोझ और बढ़ेगा.
उन्होंने यह भी कहा कि बजट में मोदी सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है और जो बजट पेश किया गया है, उसका रोड मैप भी साफ नहीं है. विपक्ष का यह भी कहना है कि बजट के दौरान आयकर और जीएसटी के प्रावधानों में कोई सुधार का प्रावधान नहीं रखा गया है. जिसका सीधा असर कारोबार पर पड़ेगा.