ETV Bharat / state

Gudha Targets Gehlot: 'पायलट को सीएम नहीं बनाना 'वनवास' और 'चीरहरण' जैसा अन्याय': राजेंद्र गुढ़ा

author img

By

Published : Jan 18, 2023, 7:38 PM IST

Updated : Jan 18, 2023, 9:15 PM IST

झुंझुनूं में सचिन पायलट के किसान सम्मेलन में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जमकर (Rajendra Gudha targets CM Gehlot) कोसा. उन्होंने मंच से पायलट को सीएम नहीं बनाने को राजाराम को वनवास और द्रौपदी के चीरहरण से तुलना करते हुए इसे अन्याय बताया.

Minister Rajendra Gudha targets CM Gehlot for not making Sachin Pilot CM of the state
Gudha Targets Gehlot: 'पायलट को सीएम नहीं बनाना 'वनवास' और 'चीरहरण' जैसा अन्याय': राजेंद्र गुढ़ा
सचिन के सपोर्ट में गुढ़ा ने साधा गहलोत पर निशाना

जयपुर. झुंझुनू में बुधवार को सचिन पायलट का किसान सम्मेलन मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के विधानसभा क्षेत्र उदयपुरवाटी में हुआ. अपनी तल्ख बयानबाजी के लिए जाने जाने वाले गुढ़ा ने आज एक कदम आगे बढ़ते हुए न केवल मंच से खुलेआम सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाने को राजा रामचंद्र का वनवास और द्रौपदी के साथ चीरहरण जैसा अन्याय बताया. बल्कि यह भी कह दिया कि राजस्थान में एक व्यक्ति वो है जो 200 में से 21 नंबर लाकर मुख्यमंत्री बन जाता है. एक व्यक्ति वो है जो 21 को 100 में बदलकर सरकार बनवाता है और उसके बाद उसे नकारा, निकम्मा जैसे शब्द सुनने पड़ते हैं.

गुढ़ा ने कहा कि इस धरती पर राजा राम का राजतिलक हो रहा था, तब उन्हें राजतिलक की जगह वनवास मिला. वो बात हिंदुस्तान की जनता आज तक नहीं भूल पाई. वह जनता के दिलों दिमाग में बैठ गया कि राजाराम के साथ अन्याय हुआ और जब हस्तिनापुर में द्रौपदी का चीरहरण हुआ तो हिंदुस्तान के जन-जन के अंदर यह बात बैठ गई कि पांडवों के साथ अन्याय हुआ.

पढ़ें: Jhunjhunu Kisan Sammelan : पायलट का शायराना अंदाज, गहलोत का नाम लिए बगैर कुछ यूं साधा निशाना

गुढ़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला करते हुए कहा कि इस राजस्थान की धरती पर 100 में से कोई 21 नंबर लाए तो वह फेल होता है. ऐसे में अगर कोई 200 में से 21 लाए वह क्या है? 200 में से 21 लाने वाला सफल और 21 को जो 100 बना दे, वह निकम्मा, नकारा? इस आवाज को कोई नहीं भूल सकता. आज भी राजस्थान का युवा आपकी आवाज का इंतजार कर रहा है. आपके फैसले का इंतजार कर रहा है. आलाकमान फैसला करे, वह मंजूर है, लेकिन जो मतदाता पहली बार मतदान करेगा वह भी कह रहा है कि पायलट मुख्यमंत्री कब बनेगा. गुढ़ा ने कहा कि जब-जब सत्ता के गलियारों में किसी के साथ अन्याय होता है, तो जनमानस में वह अन्याय क्रांति के रूप में बैठता है.

पढ़ें: Rajasthan Congress leadership controversy: पार्टी बोली- पायलट की रैलियां शक्ति प्रदर्शन नहीं, फरवरी में होगी नेतृत्व पर समीक्षा

चाहे किसान हो, अग्निवीर हो, पेपर लीक हो या बेरोजगारी युवा पायलट की ओर देख रहे हैं. मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि केंद्र की सरकार ने अग्निवीर के रूप में नौजवान बेरोजगार के साथ अन्याय किया. पेपर आउट होते हैं, तो नौजवान निराश होता है. निराशा में वह नौजवान केवल एक ही उम्मीद रखता है कि हम नौजवानों की आवाज बनेगा तो वो सचिन पायलट होगा. सचिन पायलट जब आएगा तो हमारे साथ न्याय होगा. यह बेरोजगार लड़के, यह किसान जो बिजली के लिए परेशान हैं, वह भी आपकी तरफ देख रहा है.

सचिन के सपोर्ट में गुढ़ा ने साधा गहलोत पर निशाना

जयपुर. झुंझुनू में बुधवार को सचिन पायलट का किसान सम्मेलन मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के विधानसभा क्षेत्र उदयपुरवाटी में हुआ. अपनी तल्ख बयानबाजी के लिए जाने जाने वाले गुढ़ा ने आज एक कदम आगे बढ़ते हुए न केवल मंच से खुलेआम सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाने को राजा रामचंद्र का वनवास और द्रौपदी के साथ चीरहरण जैसा अन्याय बताया. बल्कि यह भी कह दिया कि राजस्थान में एक व्यक्ति वो है जो 200 में से 21 नंबर लाकर मुख्यमंत्री बन जाता है. एक व्यक्ति वो है जो 21 को 100 में बदलकर सरकार बनवाता है और उसके बाद उसे नकारा, निकम्मा जैसे शब्द सुनने पड़ते हैं.

गुढ़ा ने कहा कि इस धरती पर राजा राम का राजतिलक हो रहा था, तब उन्हें राजतिलक की जगह वनवास मिला. वो बात हिंदुस्तान की जनता आज तक नहीं भूल पाई. वह जनता के दिलों दिमाग में बैठ गया कि राजाराम के साथ अन्याय हुआ और जब हस्तिनापुर में द्रौपदी का चीरहरण हुआ तो हिंदुस्तान के जन-जन के अंदर यह बात बैठ गई कि पांडवों के साथ अन्याय हुआ.

पढ़ें: Jhunjhunu Kisan Sammelan : पायलट का शायराना अंदाज, गहलोत का नाम लिए बगैर कुछ यूं साधा निशाना

गुढ़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला करते हुए कहा कि इस राजस्थान की धरती पर 100 में से कोई 21 नंबर लाए तो वह फेल होता है. ऐसे में अगर कोई 200 में से 21 लाए वह क्या है? 200 में से 21 लाने वाला सफल और 21 को जो 100 बना दे, वह निकम्मा, नकारा? इस आवाज को कोई नहीं भूल सकता. आज भी राजस्थान का युवा आपकी आवाज का इंतजार कर रहा है. आपके फैसले का इंतजार कर रहा है. आलाकमान फैसला करे, वह मंजूर है, लेकिन जो मतदाता पहली बार मतदान करेगा वह भी कह रहा है कि पायलट मुख्यमंत्री कब बनेगा. गुढ़ा ने कहा कि जब-जब सत्ता के गलियारों में किसी के साथ अन्याय होता है, तो जनमानस में वह अन्याय क्रांति के रूप में बैठता है.

पढ़ें: Rajasthan Congress leadership controversy: पार्टी बोली- पायलट की रैलियां शक्ति प्रदर्शन नहीं, फरवरी में होगी नेतृत्व पर समीक्षा

चाहे किसान हो, अग्निवीर हो, पेपर लीक हो या बेरोजगारी युवा पायलट की ओर देख रहे हैं. मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि केंद्र की सरकार ने अग्निवीर के रूप में नौजवान बेरोजगार के साथ अन्याय किया. पेपर आउट होते हैं, तो नौजवान निराश होता है. निराशा में वह नौजवान केवल एक ही उम्मीद रखता है कि हम नौजवानों की आवाज बनेगा तो वो सचिन पायलट होगा. सचिन पायलट जब आएगा तो हमारे साथ न्याय होगा. यह बेरोजगार लड़के, यह किसान जो बिजली के लिए परेशान हैं, वह भी आपकी तरफ देख रहा है.

Last Updated : Jan 18, 2023, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.