जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल की जर्जर हो चुकी इमारत से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. अस्पताल की दूसरी मंजिल से प्लास्टर उखड़ने लगा है. इसे लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने निर्देश जारी किए हैं और अस्पताल प्रबंधन से जल्द से जल्द हालात सुधारने को कहा है. वहीं वित्त विभाग की एसीएस ने भी मामले को गंभीरता से लिया है और अस्पताल प्रशासन से पूरी जानकारी मांगी है.
बजट के अभाव में दिनो-दिन सवाई मानसिंह अस्पताल के हालात खराब होते जा रहे है. अस्पताल की इमारत करीब 80 साल पुरानी है और अब दीवारों और छतों से प्लास्टर उखड़ने लगा है. अस्पताल के दूसरी मंजिल पर स्टेटस वार्ड में प्लास्टर करने का मामला सामने आया तो तुरंत चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने इसे सुधारने के निर्देश दिए. मामले को लेकर वित्त विभाग के एसीएस निरंजन आर्य ने भी अस्पताल प्रशासन से पूरे मामले की जानकारी मांगी है.
दरअसल सरकार मेंटेनेंस के नाम पर हर साल अस्पताल को 4 करोड़ रुपए का बजट देती थी लेकिन यह बिजली पानी और सिविल वर्क में ही खर्च हो जाता था. वहीं पिछले साल इस फंड में भी कटौती कर दी गई और इसे 1 करोड़ 25 लाख रुपए कर दिया गया. जिसके बाद अस्पताल में व्यवस्थाएं काफी खराब होने लगी. अस्पताल के हालात इतने खराब हो चुके हैं कि मरीज ही नहीं बल्कि अस्पताल में काम करने वाले स्टाफ और चिकित्सक भी भय के माहौल में काम कर रहे हैं.