जयपुर. राजस्थान कांग्रेस इन दिनों राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' की तैयारी में जुटी है, लेकिन राहुल गांधी के राजस्थान आगमन से पहले ही विरोध के स्वर भी बुलंद होने लगे (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) हैं. विजय बैंसला के साथ ही विभिन्न संविदाकर्मियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वो राहुल गांधी की यात्रा को सूबे से नहीं निकलने देंगे. ऐसे में अब धमकी देने वालों को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने (Parshadi Lal Meena Warning) आड़े हाथ लिया.
मंत्री मीणा ने कहा कि राजस्थान में राहुल गांधी की यात्रा ऐतिहासिक होगी. जिसके भव्य स्वागत के लिए लाखों लोग इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी यात्रा न कभी पहले निकली गई है और ना ही आगे निकलेगी. ऐसे में अगर कोई भी यात्रा में व्यवधान की कोशिश करेगा उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. मीणा ने आगे कहा कि चाहे कोई सियासी स्टेटमेंट दे या कुछ भी कहे, लेकिन राहुल गांधी की यात्रा को रोकने की किसी में हिम्मत नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ खड़े होंगे. ऐसे में अगर किसी ने भी यात्रा को रोकने की कोशिश की तो उसे लाखों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का सामना करना होगा.
इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए मीणा ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा निकलेगी और ऐसी निकलेगी कि बीजेपी राजस्थान में 10 से 15 साल के लिए चित हो जाएगी. कभी कन्याकुमारी से कश्मीर तक कोई नेता चला है? क्या 3500 किलोमीटर चलने की किसी की हिम्मत है. इस यात्रा के बाद राहुल गांधी देश के नेता होंगे और यह ऐतिहासिक यात्रा देश मे परिवर्तन लाएगी. साथ ही बीजेपी की दुर्गति सुनिश्चित होगी.