जयपुर. रामनवमी के मौके पर प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने आवास पर परिवार के साथ भगवान राम की पूजा-अर्चना की. इस कार्यक्रम में उनके परिचित और रिश्तेदार भी शामिल हुए. पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर बम ब्लास्ट में आरोपियों को बरी करने के हाईकोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आतंकवादी के लिए सिर्फ फांसी की सजा का प्रावधान होना चाहिए.
खाचरियावास ने कहा कि यदि हाईकोर्ट ने उस सजा को बदल दिया तो उसमें कुछ नहीं कहा जा सकता. हालांकि, लोकसभा में प्रधानमंत्री को पहल करनी चाहिए. आतंकी गतिविधियों में शामिल किसी भी जाति-धर्म के व्यक्ति के लिए फांसी की सजा मुकर्रर की जानी चाहिए. लोकसभा में नया कानून लाना चाहिए. जब कानून ही बन जाएगा तो कोई कोर्ट फैसला नहीं बदल पाएगा. वक्त आ गया है कि अब सबको एक होकर तिरंगे को अपना धर्म मानकर आतंकवादियों के लिए फांसी की सजा मुकर्रर करने की मांग करनी चाहिए.
पढ़ें. जयपुर सीरियल ब्लास्ट: सभी आरोपी हाईकोर्ट से बरी, ट्रायल कोर्ट ने सुनाई थी फांसी की सजा
भाजपा वाले न राम के और न ही कृष्ण के भक्त : मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस मौके पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के साथ दिक्कत यह है कि वो न तो राम के भक्त हैं और न ही कृष्ण के. जनता ने उन्हें देश का राज दिया है. अब उन्हें आतंकवादियों के लिए फांसी की सजा का बिल लाना चाहिए, ताकि फिर कोई कोर्ट सजा नहीं बदल न सके. हाईकोर्ट को न भाजपा गाइड कर सकती है और न ही कांग्रेस. न राजस्थान सरकार और न ही केंद्र. अब वक्त आ गया है कि लोकसभा में आतंकवादियों के खिलाफ कानून बनाने का. इनको सख्त सजा देने के लिए प्रदेश सरकार को जहां भी पहल करनी होगी वो करेगी.