ETV Bharat / state

धारीवाल ने फिर छेड़ी अगले CM की चर्चा...कहा- जनता चाहती है गहलोत चौथी बार बनें मुख्यमंत्री - Ashok Gehlot Alleged Modi Government

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान से हरियाणा में जा चुकी है. इस बीच एक बार फिर राजस्थान में अगले सीएम को लेकर बहस पर चर्चा छिड़ने लगी है. कालवाड़ में गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गहलोत के करीबी मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि जनता दोबारा मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत को चुनना चाहती है.

Shanti Dhariwal and CM Gehlot
सभा के दौरान मंत्री धारीवाल और सीएम गहलोत...
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 6:03 PM IST

सभा के दौरान मंत्री धारीवाल और सीएम गहलोत...

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कालवाड़ में कई विकास कार्यों का उद्घाटन करने के कार्यक्रम में पहुंचे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ ही गहलोत कैबिनेट के कई मंत्री भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में बोलते हुए मंत्री शांति धारीवाल ने राजस्थान में एक बार फिर अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इस बहस पर चर्चा छेड़ दी है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता दोबारा मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत को चुनना चाहती है और कांग्रेस की सरकार बनाना चाहती है.

वहीं, सीएम गहलोत ने इस कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार पर महंगाई बढ़ाने का (Ashok Gehlot Alleged Modi Government) आरोप लगाया. साथ ही कहा कि पूरे विश्व में कच्चे तेल के दाम कम हो रहे हैं, लेकिन हमारे देश में दाम बढ़ते जा रहे हैं. जिससे इनका खजाना भर रहा है. गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा कि यही खजाना हमारी सरकार गिराने के काम आता है, जैसा कर्नाटक, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में हुआ.

महिलाओं को सम्मानित करते मुख्यमंत्री
महिलाओं को सम्मानित करते मुख्यमंत्री

पढ़ें : सीएम गहलोत ने सभा में लगवाए 'जय सियाराम' के नारे, RSS-BJP पर साधा निशाना...

गहलोत ने कहा कि मनमोहन सिंह के समय जो गैस सिलेंडर 400 रुपये में मिलता था, वह आज 1100 रुपए तक पहुंच गया है. यही कारण है कि महंगाई से त्रस्त जनता को राहत देने के लिए राजस्थान सरकार ने फैसला लिया है कि 1 अप्रैल से उज्जवला योजना के साथ ही बीपीएल परिवारों को गैस सिलेंडर सरकार 500 रुपए में उपलब्ध करवाएंगे. ऊपर का पैसा सरकार कंपनियों को सीधा देगी. साथ ही गहलोत ने यह भी कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार रोजगार दे भी रही है और बच्चों की समस्या दूर करने का प्रयास भी कर रही है.

इस दौरान गहलोत ने बेरोजगारों संघ के आंदोलन पर (CM Gehlot Program in Kalwar) सवाल खड़े करते हुए कहा कि बेरोजगारों को सरकार ने हमेशा सहयोग दिया है. लेकिन इसमें कुछ लोग नेता बन गए हैं, जिन्होंने बेरोजगारों का संघ बना लिया है. अब बच्चों को पढ़ाई करनी चाहिए या आंदोलन, यहां तक कि इन संघों के जरिए चंदा भी बेरोजगार बच्चों से एकत्रित किया जाता है जो बिल्कुल गलत है.

सभा के दौरान मंत्री धारीवाल और सीएम गहलोत...

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कालवाड़ में कई विकास कार्यों का उद्घाटन करने के कार्यक्रम में पहुंचे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ ही गहलोत कैबिनेट के कई मंत्री भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में बोलते हुए मंत्री शांति धारीवाल ने राजस्थान में एक बार फिर अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इस बहस पर चर्चा छेड़ दी है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता दोबारा मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत को चुनना चाहती है और कांग्रेस की सरकार बनाना चाहती है.

वहीं, सीएम गहलोत ने इस कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार पर महंगाई बढ़ाने का (Ashok Gehlot Alleged Modi Government) आरोप लगाया. साथ ही कहा कि पूरे विश्व में कच्चे तेल के दाम कम हो रहे हैं, लेकिन हमारे देश में दाम बढ़ते जा रहे हैं. जिससे इनका खजाना भर रहा है. गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा कि यही खजाना हमारी सरकार गिराने के काम आता है, जैसा कर्नाटक, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में हुआ.

महिलाओं को सम्मानित करते मुख्यमंत्री
महिलाओं को सम्मानित करते मुख्यमंत्री

पढ़ें : सीएम गहलोत ने सभा में लगवाए 'जय सियाराम' के नारे, RSS-BJP पर साधा निशाना...

गहलोत ने कहा कि मनमोहन सिंह के समय जो गैस सिलेंडर 400 रुपये में मिलता था, वह आज 1100 रुपए तक पहुंच गया है. यही कारण है कि महंगाई से त्रस्त जनता को राहत देने के लिए राजस्थान सरकार ने फैसला लिया है कि 1 अप्रैल से उज्जवला योजना के साथ ही बीपीएल परिवारों को गैस सिलेंडर सरकार 500 रुपए में उपलब्ध करवाएंगे. ऊपर का पैसा सरकार कंपनियों को सीधा देगी. साथ ही गहलोत ने यह भी कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार रोजगार दे भी रही है और बच्चों की समस्या दूर करने का प्रयास भी कर रही है.

इस दौरान गहलोत ने बेरोजगारों संघ के आंदोलन पर (CM Gehlot Program in Kalwar) सवाल खड़े करते हुए कहा कि बेरोजगारों को सरकार ने हमेशा सहयोग दिया है. लेकिन इसमें कुछ लोग नेता बन गए हैं, जिन्होंने बेरोजगारों का संघ बना लिया है. अब बच्चों को पढ़ाई करनी चाहिए या आंदोलन, यहां तक कि इन संघों के जरिए चंदा भी बेरोजगार बच्चों से एकत्रित किया जाता है जो बिल्कुल गलत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.