जयपुर. जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने स्वतंत्रता दिवस पर सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दी. अपने संदेश में बीडी कल्ला ने कहा कि आज राष्ट्रीय पर्व के मौके पर आजादी के आंदोलन में अपने प्राणों की बाजी लगाने वाले देश के अमर शहीदों और स्वाधीनता सेनानियों के संघर्ष को याद करते हुए हमारा उनके सम्मान में श्रद्धा से झुक जाता है. मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि हमारे देश का नेतृत्व करते हुए प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जैसे नेताओं ने देश में विकास के नए आयाम स्थापित किए.
यह भी पढ़े: 74 वां स्वतंत्रता दिवसः मुख्यमंत्री ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
इन्होंने हर क्षेत्र में तरक्की की नई इबारत लिखते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए भी अहम योगदान दिया. राष्ट्र आज ऐसे महान नेताओं के साथ ही उन व्यक्तियों के योगदान का स्मरण कर रहा है जिन्होंने भारत को एक महान और शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित करने में अपनी भूमिका निभाई है. बीडी कल्ला ने कहा कि मुल्क की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर जवानों का त्याग और समर्पण हम सब को देश के लिए सदैव कुछ नया करने की प्रेरणा देता है. मुश्किल और चुनौतीपूर्ण स्थितियों में सीमाओं के पहरी के रूप में रात-दिन मुस्तैदी से डटे सैन्य बलों के प्रति कृतघ्नता व्यक्त करने का दिन है.
यह भी पढ़े: कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने फहराया तिरंगा, शहीदों को किया नमन
बीडी कल्ला ने कहा कि आजादी के बाद 73 सालों के गौरवमयी सफर में हमारे मुल्क ने सभी क्षेत्रों में चौमुखी विकास और तरक्की की मिसाल कायम की है. पूरी दुनिया में अपने पुरुषार्थ, सामर्थ्य और ताकत का लोहा मनवाया है. आज विश्व पटल पर भारत की अलग पहचान है. उसके मूल में स्वतंत्रता संग्राम में निस्वार्थ भाव से मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले लोगों का त्याग और समर्पण है. कल्ला ने सभी लोगों से आह्वान किया कि आजादी के इस पावन पर्व पर हम सभी अपने कर्म क्षेत्र में देश की सेवा और मानव मात्र के और भारत माता की गौरव बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प ले.