जयपुर. राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को मतदान होना है. इसको लेकर जहां एक ओर निर्वाचन आयोग जिला प्रशासन के जरिए लोगों को जागरूक करने में जुटा है. वहीं, अब 100 फीसदी मतदान की मुहिम से व्यापारिक संगठन और विभिन्न संस्थान भी जुड़ते दिख रहे हैं. व्यापारिक संगठनों ने पहले मतदान फिर प्रतिष्ठान की अपील की है. वहीं, धार्मिक आयोजन में प्रसाद खिलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही कुछ संस्थाओं ने मतदान की स्याही दिखाकर डिस्काउंट भी अनाउंस किया है.
शत-प्रतिशत मतदान के लिए सामने आए व्यापारी : 2018 में प्रदेश में 74.72% मतदान हुआ था, लेकिन इस बार इस वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाकर 100% करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन के बाद अब व्यापारिक, सामाजिक और धार्मिक संगठन भी जुट गए हैं. जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने कहा- ''25 नवंबर को राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए होने जा रहा है. ऐसे में व्यापारियों ने स्वैच्छिक बंद रखकर शत-प्रतिशत मतदान करने का फैसला लिया है. व्यापारी इस चुनाव को लोकतंत्र के महोत्सव के रूप में मना रहे हैं. ऐसे खुद के परिवार और कर्मचारियों के परिवार का 100% मतदान की मुहिम चलाई है.'' गोयल ने आगे कहा- ''व्यापार में बड़ी संख्या में जुड़ चुकी मातृशक्ति भी इस पहल से जुड़ी हैं. उन्होंने संकल्प लिया है कि दूसरी महिलाओं को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगी.''
इसे भी पढ़ें - मतदान जागरूकता के लिए अजमेर में मैराथन...हजारों लोगों ने हिस्सा लिया
मिलेगा 20 प्रतिशत डिस्काउंट : वहीं, खोले के हनुमानजी रोप-वे के निदेशक कैलाश खंडेलवाल ने बताया- ''राजस्थान में जो चुनाव हो रहे हैं, उसमें ज्यादा से ज्यादा जनता की भागीदारी हो इसके लिए वो स्कीम भी लाए हैं. इसके तहत उदयपुर और जयपुर में स्थित रोप-वे और उदयपुर में मौजूद एक्वेरियम पर जाने वाले लोग यदि उंगली पर वोट की स्याही का निशान दिखाएंगे तो उन्हें 20% डिस्काउंट दिया जाएगा. साथ ही व्यापारिक संगठन से जुड़े होने के चलते एक स्लोगन भी दिया है कि पहले मतदान फिर प्रतिष्ठान.''
इसे भी पढ़ें - मतदान जागरूकता के लिए आयोजित वोट मैराथन में शहर के लोगों ने लिया भाग
मतदान के प्रति जागरूक को उठाया अनोखा कदम : उधर, जयपुर के प्राचीन बंगाली बाबा आश्रम में मतदान के प्रति जागरूक करने का एक अनोखा कदम उठाया गया. महामंत्री गजेंद्र लुनिवाल ने बताया- ''बीते 50 साल से बंगाली बाबा की बगीची गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए अन्नकूट प्रसादी होती आई है. इस बार चूंकि 25 नवंबर को मतदान होना है, इसलिए प्रसादी के माध्यम से लोगों को जागरूक कर संदेश दिया जा रहा है कि 100% मतदान हो.'' उन्होंने बताया- ''यहां करीब 25000 लोगों ने प्रसादी ग्रहण की. उन्हें प्रसादी वितरण कर रहे 250 वेटरों के पीठ पर 25 तारीख को मतदान जरूर करें इस तरह का संदेश चस्पा किया गया और मंदिर में भगवान गणेश का जो शृंगार हुआ है, उसमें भी यही अपील की गई.''