विराटनगर (जयपुर). जिले में पावटा उपखंड के अंतर्गत भारतीय किसान संघ तहसील पावटा के किसानों की ओर से जल जागृति अभियान के तहत उपखंड अधिकारी कोटपुतली को पंचायत समिति भवन पावटा में केंद्र सरकार और राज्य सरकार को ज्ञापन देकर मांग की गई है. जिसमें तहसील पावटा के बुचारा बांध, बनाड़ी बांध, बेरी बांध, राजनोता बांध में यमुना नदी का पानी नहरों से लाने की योजना बनाकर पानी उपलब्ध करवाए जाने की मांग की गई.
बता दें कि क्षेत्र में निरंतर पेयजल की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए और खेती पेयजल के लिए जहां प्रतिवर्ष पानी की कमी के कारण खेती खत्म हो रही है. वहीं, रोजगार के संसाधन सीमित हो रहे हैं.
इन्हीं सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यमुना का पानी क्षेत्र के बांधों में लाकर इन समस्याओं का समाधान किया जा सकता है. ज्ञापन कार्यक्रम में डालचन्द गुर्जर संभाग मंत्री, गोपाल सैनी संभाग युवा प्रमुख, बद्रीप्रसाद प्रान्त युवा प्रमुख अनेक किसान और संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
राजस्थान में कोरोना को लेकर सख्ती की तैयारी, फिर बढ़ेगा नाइट कर्फ्यू का समय
प्रदेश में कोरोना विस्फोट लगातार जारी है. संक्रमण के आंकड़े 5 हजार से ज्यादा पर पहुंच गया है. बढ़ते संक्रमण के बीच गहलोत सरकार अलर्ट मोड पर है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार कोरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक लेकर हालात का जायजा ले रहे हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सख्ती बरतने के संकेत दिए हैं, हालांकि उन्होंने लॉकडाउन से इनकार किया है, लेकिन कड़े कदम उठाने की बात जरूर कही है.