जयपुर. शहरी सरकार के मुखिया विष्णु लाटा ने एक बार फिर विधायक और पूर्व मेयर अशोक लाहोटी को निशाने पर लिया है. लाटा ने लाहोटी के महापौर कार्यकाल के दौरान खरीदे के वाहनों को लेकर सवाल खड़े किये हैं. वहीं मामले में सरकार से कार्रवाई की मांग की है.
महापौर विष्णु लाटा और पूर्व महापौर अशोक लाहोटी एक बार फिर आमने-सामने हो गए हैं. विष्णु लाटा ने लाहोटी पर नियम के विरुद्ध वाहन खरीदने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक को पत्र लिखा है. जिसमें लाहोटी पर महापौर पद के दायित्व और शक्तियों के दुरुपयोग की शिकायत की है. लाटा ने अपने पत्र में लिखा है कि लाहोटी ने सुख सुविधाओं के लिए नियमों की अनदेखी की है. बिना सरकारी अनुमति के उन्होंने दो कार खरीदी है. इतना ही नहीं वाहनों के विशिष्ट नंबर के लिए भी रुपए खर्च किए. इससे निगम को अनावश्यक रूप से 46 लाख का आर्थिक नुकसान हुआ है. लाटा ने डीएलबी डायरेक्टर को लिखे पत्र में मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी लाटा और लाहोटी का विवाद सामने आ चुका है. वहीं डिप्टी मेयर पर भी सरकारी वाहन का उपयोग करने पर निगम कोष को 10.27 लाख का नुकसान पहुंचाने को लेकर, स्वायत्त शासन विभाग को पत्र लिख चुके हैं.