जयपुर. डॉक्टर डे के मौके पर राजधानी जयपुर में चिकित्सकों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत जयपुर हार्ट इंस्टीट्यूट और मेडिकल प्रैक्टिशनर्स सोसायटी द्वारा रविवार को यानी डॉक्टर्स डे से एक दिन पहले 30 जून को मैराथन का आयोजन किया जाएगा. जहां चिकित्सक मैराथन के जरिए जयपुर वासियों को फिट रहने का संदेश देंगे. इस मौके पर डॉ जीएल शर्मा ने बताया कि यह मैराथन तीसरी बार आयोजित की जा रही है.
इसका मुख्य मकसद जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है, ताकि अपनी दिनचर्या से कुछ वक्त निकालकर वह व्यायाम और योग कर खुद को फिट रख सके. इसके अलावा डॉक्टर्स डे के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा और चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले चिकित्सकों को इस दौरान सम्मानित भी किया जाएगा.
1 जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाने के कारण-
चिकित्सा के क्षेत्र में नए आयाम हासिल करने वाले डॉक्टर्स के सम्मान के लिए हर साल भारत में डॉक्टर्स डे 1 जुलाई को मनाया जाता हैं, लेकिन बाकी देशों में यह दिन अलग-अलग तारीख पर मनाया जाता हैं. भारत में डॉक्टर्स डे डॉ. बिधान चंद्र रॉय के स्मृति में मनाया जाता हैं. इनका जन्म 1 जुलाई, 1882 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. वह पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री थे. 1991 में भारत सरकार की तरफ से डॉ. रॉय के जन्मदिन पर डॉक्टर्स डे की स्थापना की गई. बता दें कि डॉ. बिधान चंद्र रॉय ने चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत काम किए हैं. इन्हें इनके योगदानों के लिये देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका हैं.