जयपुर. देश में रोशनी का त्यौहार दीपोत्सव का पर्व दीवाली आने वाला है. जिसके चलते बाजारों में रौनक दिखाई देने लगी है. वहीं ग्राहक भी अब बाजार की ओर रुख करते दिखाई दे रहे है. इस बार बाजार में सजावटी चीजें और रंग-बिरंगे दीपों की अलग-अलग वैरायटी देखने को मिल रही है. जो ग्राहकों को खूब भा रही है.
बता दें कि अबकी बार दीवाली जयपुर के वाशिंदों के लिए खास होने वाली है. बाजारों में घर को सजाने के लिए कई प्रकार के सजावटी सामान उपलब्ध है. इस बार बाजार में दीपों की लगभग 100 वैरायटी देखने को मिल रही है.
इस बार बाजार में हाथी, दिल का आकार, कमल का फूल, बैलगाड़ी, वुडन दीपक सहित दीपों के कई अन्य डिजाइन उपलब्ध है, जो ग्राहकों को काफी लुभा रहे हैं. इस बार चाइनीज दीपों को चुनौती देने के लिए इन दीपों पर रंगों का विशेष ध्यान दिया गया है. साथ ही लोगों में एनवायरमेंट फ्रेंडली दीपों का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है.
पढ़ें- शिमला में बोले सुब्रमण्यम स्वामी, फिर से खुले राष्ट्रपिता की हत्या का मुकदमा
बाजार में यूं तो कैंडल की कई वैरायटी उपलब्ध है लेकिन इसमें इंडियन कल्चर को दिखाती कैंडल और दीप खास है. खासतौर पर इस बार सजावटी सामानों के लिए वुडन पर काम हुआ है. बता दें कि वेस्ट मैटेरियल से तैयार करके इन सभी सामानों में बजट का भी पूरा ख्याल रखा गया है. जिसमें हैंडमेड पूजा थाली से लेकर कई सजावटी सामान भी बाजार में उपलब्ध है. बाजारों में एक रुपये से लेकर सौ रुपये तक के दीपक ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.
पढ़ें- पीएम मोदी ने 'वैष्णव जन' पर ETV भारत की विशेष प्रस्तुति को किया प्रदर्शित
बाजारों मे चिमनी संघ दीपक, लक्ष्मी गणेश, अगरदान संघ दीपक, लक्ष्मी गणेश संघ दीपक जैसे डिजाइन भी लोगों को खूब रास आ रहे हैं. इसके अलावा सिर्फ दीपों को दरवाजे पर रखने के लिए स्वागत स्टाइल में हाथ के डिजाइन वाले और पान के डिजाइन के जैसे दीपक भी उपलब्ध हैं. दिवाली पर घर रोशन करने के लिए लोग इन दीपकों को काफी पसंद कर रहे हैं.