ETV Bharat / state

जयपुर: बाजारों पर चढ़ने लगा दिवाली का रंग, दीपों की कई वैरायटी से आकर्षित हो रहे ग्राहक

देश में रोशनी का त्यौहार दीवाली आने वाला है. जिसे लेकर बाजारों में लोगों को आकर्षित करने वाले कई सजावटी सामान उपलब्ध है, जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. हैंडमेड थाली से लेकर अलग-अलग तरह के दीपों से बाजारों की सुन्दरता में चांर-चांद लग रहे है.

Lamps of traditional look, jaipur news, दीवाली का त्यौहार
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 3:10 AM IST

जयपुर. देश में रोशनी का त्यौहार दीपोत्सव का पर्व दीवाली आने वाला है. जिसके चलते बाजारों में रौनक दिखाई देने लगी है. वहीं ग्राहक भी अब बाजार की ओर रुख करते दिखाई दे रहे है. इस बार बाजार में सजावटी चीजें और रंग-बिरंगे दीपों की अलग-अलग वैरायटी देखने को मिल रही है. जो ग्राहकों को खूब भा रही है.

दीपावली के पर्व पर तरह-तरह के सजावटी सामान बाजारों में उपलब्ध

बता दें कि अबकी बार दीवाली जयपुर के वाशिंदों के लिए खास होने वाली है. बाजारों में घर को सजाने के लिए कई प्रकार के सजावटी सामान उपलब्ध है. इस बार बाजार में दीपों की लगभग 100 वैरायटी देखने को मिल रही है.

इस बार बाजार में हाथी, दिल का आकार, कमल का फूल, बैलगाड़ी, वुडन दीपक सहित दीपों के कई अन्य डिजाइन उपलब्ध है, जो ग्राहकों को काफी लुभा रहे हैं. इस बार चाइनीज दीपों को चुनौती देने के लिए इन दीपों पर रंगों का विशेष ध्यान दिया गया है. साथ ही लोगों में एनवायरमेंट फ्रेंडली दीपों का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है.

पढ़ें- शिमला में बोले सुब्रमण्यम स्वामी, फिर से खुले राष्ट्रपिता की हत्या का मुकदमा

बाजार में यूं तो कैंडल की कई वैरायटी उपलब्ध है लेकिन इसमें इंडियन कल्चर को दिखाती कैंडल और दीप खास है. खासतौर पर इस बार सजावटी सामानों के लिए वुडन पर काम हुआ है. बता दें कि वेस्ट मैटेरियल से तैयार करके इन सभी सामानों में बजट का भी पूरा ख्याल रखा गया है. जिसमें हैंडमेड पूजा थाली से लेकर कई सजावटी सामान भी बाजार में उपलब्ध है. बाजारों में एक रुपये से लेकर सौ रुपये तक के दीपक ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.

पढ़ें- पीएम मोदी ने 'वैष्णव जन' पर ETV भारत की विशेष प्रस्तुति को किया प्रदर्शित

बाजारों मे चिमनी संघ दीपक, लक्ष्मी गणेश, अगरदान संघ दीपक, लक्ष्मी गणेश संघ दीपक जैसे डिजाइन भी लोगों को खूब रास आ रहे हैं. इसके अलावा सिर्फ दीपों को दरवाजे पर रखने के लिए स्वागत स्टाइल में हाथ के डिजाइन वाले और पान के डिजाइन के जैसे दीपक भी उपलब्ध हैं. दिवाली पर घर रोशन करने के लिए लोग इन दीपकों को काफी पसंद कर रहे हैं.

जयपुर. देश में रोशनी का त्यौहार दीपोत्सव का पर्व दीवाली आने वाला है. जिसके चलते बाजारों में रौनक दिखाई देने लगी है. वहीं ग्राहक भी अब बाजार की ओर रुख करते दिखाई दे रहे है. इस बार बाजार में सजावटी चीजें और रंग-बिरंगे दीपों की अलग-अलग वैरायटी देखने को मिल रही है. जो ग्राहकों को खूब भा रही है.

दीपावली के पर्व पर तरह-तरह के सजावटी सामान बाजारों में उपलब्ध

बता दें कि अबकी बार दीवाली जयपुर के वाशिंदों के लिए खास होने वाली है. बाजारों में घर को सजाने के लिए कई प्रकार के सजावटी सामान उपलब्ध है. इस बार बाजार में दीपों की लगभग 100 वैरायटी देखने को मिल रही है.

इस बार बाजार में हाथी, दिल का आकार, कमल का फूल, बैलगाड़ी, वुडन दीपक सहित दीपों के कई अन्य डिजाइन उपलब्ध है, जो ग्राहकों को काफी लुभा रहे हैं. इस बार चाइनीज दीपों को चुनौती देने के लिए इन दीपों पर रंगों का विशेष ध्यान दिया गया है. साथ ही लोगों में एनवायरमेंट फ्रेंडली दीपों का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है.

पढ़ें- शिमला में बोले सुब्रमण्यम स्वामी, फिर से खुले राष्ट्रपिता की हत्या का मुकदमा

बाजार में यूं तो कैंडल की कई वैरायटी उपलब्ध है लेकिन इसमें इंडियन कल्चर को दिखाती कैंडल और दीप खास है. खासतौर पर इस बार सजावटी सामानों के लिए वुडन पर काम हुआ है. बता दें कि वेस्ट मैटेरियल से तैयार करके इन सभी सामानों में बजट का भी पूरा ख्याल रखा गया है. जिसमें हैंडमेड पूजा थाली से लेकर कई सजावटी सामान भी बाजार में उपलब्ध है. बाजारों में एक रुपये से लेकर सौ रुपये तक के दीपक ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.

पढ़ें- पीएम मोदी ने 'वैष्णव जन' पर ETV भारत की विशेष प्रस्तुति को किया प्रदर्शित

बाजारों मे चिमनी संघ दीपक, लक्ष्मी गणेश, अगरदान संघ दीपक, लक्ष्मी गणेश संघ दीपक जैसे डिजाइन भी लोगों को खूब रास आ रहे हैं. इसके अलावा सिर्फ दीपों को दरवाजे पर रखने के लिए स्वागत स्टाइल में हाथ के डिजाइन वाले और पान के डिजाइन के जैसे दीपक भी उपलब्ध हैं. दिवाली पर घर रोशन करने के लिए लोग इन दीपकों को काफी पसंद कर रहे हैं.

Intro:जयपुर
एंकर- रोशनी का त्योहार दीपावली आने वाली है और दीपोत्सव पर्व के लिए बाजार सज गए हैं। बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है, तो वहीं अब ग्राहक भी बाजार की ओर रुख कर रहे हैं। जिसमें इस बार सजावटी चीजें और दीपक को की अलग-अलग वैरायटी भी देखने को मिल रही है। दीपोत्सव को मनाने के लिए रंग बिरंगे दीपक दुकानों में रखे हुए हैं।


Body:इस बार दीपावली जयपुरवासियो के लिए खास होने वाली है। बाजारों में देखे तो घर को सजाने के लिए कई नई-नई वैरायटी उपलब्ध है। यहां तक कि बाजार में दीपको की ही लगभग 100 वैरायटी देखने को मिल रही है। जिसमें मिट्टी के दीपक की वैरायटी को अलग कर दे तो इस बार इलेक्ट्रिक दीपक और एलईडी दीपको के भी अलग-अलग लुक ग्राहकों को लुभा रहे हैं। बाजार में हाथी दीपक, दिल के आकार, कमल के फूल की डिजाइन, बैलगाड़ी दीपक, हाथी दीपक, वुडन दीपक सहित कई अन्य डिजाइन कारीगरों ने तैयार करके बाजारों में उतारी है। इस बार चाइनीस दीपको को चुनौती देने के लिए इन पर रंगों का विशेष ध्यान दिया है एनवायरमेंट फ्रेंडली दीपको का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।
बाजार में यूं तो कैंडल की वैरायटी भी कई है इसमें इंडियन कल्चर को दिखाती कैंडल और दीपक खास है। खासतौर पर इस बार वुडन पर काम हुआ है जिसमें दीपक तैयार किए गए हैं। और वह भी वेस्ट मटेरियल से तैयार करके इन सभी में बजट का भी पूरा ख्याल रखा गया है ।बाजार में घर को सजाने से लेकर पूरा पैकेज उपलब्ध है। पूजा थाली से लेकर सजावटी सामान भी हैंडमेड बाजार में उपलब्ध है। बाजारों में एक रुपये से सौ रुपये तक के दीपक उपलब्ध है।
बाजारों मे चिमनी संघ दीपक, लक्ष्मी गणेश, अगरदान संघ दीपक, लक्ष्मी गणेश संघ दीपक जैसे डिजाइन भी लोगों को खूब रास आ रहे हैं। इसके अलावा सिर्फ दीपको में दरवाजे पर रखने के लिए स्वागत स्टाइल के हाथ के डिजाइन बने, पान डिजाइन जैसे दीपक भी उपलब्ध है। दिवाली पर घर रोशन करने के लिए लोग इन दीपको को काफी पसंद कर रहे हैं। इस बार बाजारों में इंडियन कल्चर थीम पर दीपक लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।

बाईट- स्वीटी बढ़ाया, शॉप ओनर
बाईट- प्रियंका जैन, शॉप ओनर
बाईट- अक्षिता, शॉप ओनर




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.