चौमूं (जयपुर). अमरसर कस्बे में तीन दिन पहले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास कुएं में सुभाष बावरिया का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. मामले की सूचना मिलने पर अमरसर थाना पुलिस और शाहपुरा प्रशिक्षु आरपीएस शिप्रा राजावत मौके पर पहुंची थी. मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई थी और पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था. अब पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
प्रशिक्षु आरपीएस शिप्रा राजावत ने बताया कि आरोपी अमन यादव, राहुल यादव और मनोज कुमार सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. राजावत ने बताया की बुधवार शाम को कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास कुएं में सुभाष बावरिया के गिरने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सुभाष को कुएं से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया. वहीं जांच के बाद सुभाष को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था.
यह भी पढ़ें: बेरहमी की हद! चौकीदार ने चोर की बेल्ट से की पिटाई, कान पकड़कर माफी मांगता रहा, और पुलिस बोली...
मृतक सुभाष बावरिया के भाई सुरेश बावरिया ने हत्या की आशंका जताते हुए अमरसर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था. इस पर पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा के निर्देश पर वारदात की तफ्तीश करने के लिए टीमें गठित कर अनुसंधान शुरू किया गया. पुलिस ने मृतक सुभाष बावरिया के मोबाइल नंबर लेकर कॉल डिटेल निकलवाई. कॉल डिटेल के अनुसार अमन यादव से बातचीत होना पाया गया.
पुलिस ने अमन यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले की कड़ाई से पूछताछ करने पर कुएं में गिरे सामान को निकलवाने के लिए सुभाष बावरिया को कुएं में उतारा था. इस पर सुभाष बावरिया के रस्सी के सहारे ऊपर चढ़ते समय हाथ छूट गए और वह कुएं में गिर गया. सुभाष बांवरिया के कुए में उतरने और निकलते समय दोनों वक्त के दो वीडियो भी उसके साथियों ने बनाए हैं और दोनों वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. रस्सी के सहारे वापस निकलते समय सुभाष के हाथ छूट गए और वह तेज धमके साथ कुएं में गिर गया. इधर, बाहर रस्सी को खींच रहे साथी साथी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामले की पूछताछ कर वारदात का खुलासा कर अमन यादव, राहुल यादव व मनोज सैनी को गिरफ्तार किया. फिलहाल, पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.