ETV Bharat / state

Makar Sankranti 2023: जयपुर में 2 दिन होगी जमकर पतंगबाजी, मांझे से घायलों के लिए एसएमएस अस्पताल में विशेष इंतजाम - मांझे से ऐसे करें बचाव

जयपुर में दो दिनों तक जमकर पतंगबाजी होगी. मांझे के कटने और घायलों के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में विशेष इंतजाम किए गए हैं.

Makar Sankranti 2023
Makar Sankranti 2023
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 12:23 PM IST

Updated : Jan 14, 2023, 4:39 PM IST

जयपुर. जयपुर में मकर संक्रांति के पर्व पर जमकर पतंगबाजी होती है और जयपुर की पतंगबाजी पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. ऐसे में 14 और 15 जनवरी को जयपुर में जमकर पतंगबाजी होगी. लेकिन इस दौरान मांझे से कटने और पतंगबाजी के दौरान छत से गिरने के बाद कई लोग घायल भी हो जाते हैं. जिसे लेकर जयपुर के SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि घायलों को तुरंत इलाज मिल सके.

मकर संक्रांति के त्योहार पर लोग अपने घरों की छत पर जमा होकर पतंगबाजी का लुत्फ उठा रहे हैं. लेकिन इस दौरान बहुत सी अप्रिय घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है. बात चाहे सड़क चलते लोगों के लिए मांझे की आफत और हादसे की हो या फिर छत से गिरकर होने वाले हादसे इन सभी के लिए प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएमएस के ट्रॉमा सेंटर और इमरजेंसी में विशेष व्यवस्थाएं की गई है.

Makar Sankranti 2023
मांझे से ऐसे करें बचाव

पढ़ें- Makar Sankranti 2023: तिल, खिचड़ी और 14 वस्तुओं का करें दान, बरसेगी सूर्य-शनि की कृपा

जयपुर में 14 और 15 जनवरी दोनों दिन जमकर पतंगबाजी होगी. इसलिए ट्रामा सेंटर को इमरजेंसी मोड पर चलाया जाएगा. SMS अस्पताल के ट्रामा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ का कहना है कि हर साल पतंगबाजी के दौरान घायल होकर बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में पहुंचते हैं, ऐसे में इस बार भी विशेष इंतजाम घायलों के लिए किए गए हैं. डॉक्टर धाकड़ का कहना है कि ट्रॉमा सेंटर में चार यूनिट्स के करीब 8 अतिरिक्त डॉक्टर्स ड्यूटी पर रहेंगे. ऑर्थोपेडिक, जनरल सर्जन, सीटीवीएस, न्यूरो के डॉक्टर्स इसमें शामिल रहेंगे. ठीक इसी तरह के पुख़्ता इंतजाम एसएमएस की इमरजेंसी में रहेंगे.

पढ़ें- Makar Sankranti 2023 : मकर संक्रांति के दिन सूर्योदय से पहले स्नान करने से मिलता है ये पुण्य, जानें दान से जुड़ी कुछ खास बातें

मंझे से हुए घायल
विजय वल्लभ चौराहे पर एक युवक के गले में मांझा फंसने से गहरा घाव हो गया. जबकि तेलीवाड़ा में एक बच्चे के दो अंगुलियों मांझे से कट लगने पर चार टांके लगे. इसी तरह शहर के नया दरवाजा में भी एक बच्ची मांझे से घायल हो गई. वहीं शनिवार दोपहर को विजय वल्लभ चौराहे पर रामस्वरूप नाम का व्यक्ति अपनी बुलेट से घर जा रहा था, तभी चाइनीज मांझे से उसके गर्दन पर कट लग गया. चेनार निवासी रामस्वरुप ने तुरंत बुलेट की रफ्तार कम कर रोक दी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं शहर के नया दरवाजा और तेलीवाड़ा में भी दो बच्चों के मंझे से कटने की सूचना सामने आई है. यहां तेलीवाड़ा में एक 12 साल के बच्चे के मंजे से 2 अंगुलियां कट गई जिसमे चार टांके लगवाए गए हैं. वही नया दरवाजा क्षेत्र में एक 5 साल की बच्ची नंदनी भी गले में मंझा फंसने से घायल हो गई.

जयपुर. जयपुर में मकर संक्रांति के पर्व पर जमकर पतंगबाजी होती है और जयपुर की पतंगबाजी पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. ऐसे में 14 और 15 जनवरी को जयपुर में जमकर पतंगबाजी होगी. लेकिन इस दौरान मांझे से कटने और पतंगबाजी के दौरान छत से गिरने के बाद कई लोग घायल भी हो जाते हैं. जिसे लेकर जयपुर के SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि घायलों को तुरंत इलाज मिल सके.

मकर संक्रांति के त्योहार पर लोग अपने घरों की छत पर जमा होकर पतंगबाजी का लुत्फ उठा रहे हैं. लेकिन इस दौरान बहुत सी अप्रिय घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है. बात चाहे सड़क चलते लोगों के लिए मांझे की आफत और हादसे की हो या फिर छत से गिरकर होने वाले हादसे इन सभी के लिए प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएमएस के ट्रॉमा सेंटर और इमरजेंसी में विशेष व्यवस्थाएं की गई है.

Makar Sankranti 2023
मांझे से ऐसे करें बचाव

पढ़ें- Makar Sankranti 2023: तिल, खिचड़ी और 14 वस्तुओं का करें दान, बरसेगी सूर्य-शनि की कृपा

जयपुर में 14 और 15 जनवरी दोनों दिन जमकर पतंगबाजी होगी. इसलिए ट्रामा सेंटर को इमरजेंसी मोड पर चलाया जाएगा. SMS अस्पताल के ट्रामा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ का कहना है कि हर साल पतंगबाजी के दौरान घायल होकर बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में पहुंचते हैं, ऐसे में इस बार भी विशेष इंतजाम घायलों के लिए किए गए हैं. डॉक्टर धाकड़ का कहना है कि ट्रॉमा सेंटर में चार यूनिट्स के करीब 8 अतिरिक्त डॉक्टर्स ड्यूटी पर रहेंगे. ऑर्थोपेडिक, जनरल सर्जन, सीटीवीएस, न्यूरो के डॉक्टर्स इसमें शामिल रहेंगे. ठीक इसी तरह के पुख़्ता इंतजाम एसएमएस की इमरजेंसी में रहेंगे.

पढ़ें- Makar Sankranti 2023 : मकर संक्रांति के दिन सूर्योदय से पहले स्नान करने से मिलता है ये पुण्य, जानें दान से जुड़ी कुछ खास बातें

मंझे से हुए घायल
विजय वल्लभ चौराहे पर एक युवक के गले में मांझा फंसने से गहरा घाव हो गया. जबकि तेलीवाड़ा में एक बच्चे के दो अंगुलियों मांझे से कट लगने पर चार टांके लगे. इसी तरह शहर के नया दरवाजा में भी एक बच्ची मांझे से घायल हो गई. वहीं शनिवार दोपहर को विजय वल्लभ चौराहे पर रामस्वरूप नाम का व्यक्ति अपनी बुलेट से घर जा रहा था, तभी चाइनीज मांझे से उसके गर्दन पर कट लग गया. चेनार निवासी रामस्वरुप ने तुरंत बुलेट की रफ्तार कम कर रोक दी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं शहर के नया दरवाजा और तेलीवाड़ा में भी दो बच्चों के मंझे से कटने की सूचना सामने आई है. यहां तेलीवाड़ा में एक 12 साल के बच्चे के मंजे से 2 अंगुलियां कट गई जिसमे चार टांके लगवाए गए हैं. वही नया दरवाजा क्षेत्र में एक 5 साल की बच्ची नंदनी भी गले में मंझा फंसने से घायल हो गई.

Last Updated : Jan 14, 2023, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.