जयपुर. आयकर विभाग में कई बड़े अधिकारियों के प्रमोशन और पोस्टिंग हुई है. प्रमोशन के बाद अधिकारियों को पोस्टिंग भी दे दी गई है. इसमें कई सीनियर अधिकारियों का कद बढ़ा है. आयकर विभाग के ट्रांसफर और प्रमोशन सूची में राजस्थान के अधिकारियों के भी नाम शामिल हैं.
आयकर विभाग राजस्थान के डीजी इन्वेस्टिगेशन सतीश कुमार गुप्ता का प्रमोशन हुआ है. गुप्ता को प्रमोशन होने पर मुंबई ट्रांसफर किया गया है. उनको मुंबई आयकर विभाग में प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर के पद पर नियुक्ति दी गई है. राजस्थान आयकर विभाग में कुल 14 अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है. राजस्थान आयकर विभाग की प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर को नीना निगम डीजी इन्वेस्टिगेशन और चीफ कमिश्नर उदयपुर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. इन पदों पर तैनात दोनों अधिकारियों के प्रमोशन होने की वजह से पद रिक्त होने पर यह अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.
- विनोद कुमार को प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर नागौर
- प्रणब कुमार दास को प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर उड़ीसा भुनेश्वर
- बी मुरारी कुमार प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर चेन्नई
- एन संस्करण पीसीसीआईटी हैदराबाद
- संतोष कुमार सिंह पीसीसीआईटी दिल्ली
- प्रमोद कुमार गुप्ता पीसीसीआईटी उत्तर प्रदेश, कानपुर
- शंभू दत्त झा पीसीसीआईटी बिहार-झारखंड-पटना
- कृष्ण मोहन प्रसाद पीडीजीआईटी दिल्ली
- प्रवीण कुमार पीसीसीआईटी यूपी लखनऊ
- अजय कुमार चौहान पीसीसीआईटी एमपी-छत्तीसगढ़ भोपाल
- सोनाली अरोड़ा पीसीसीआईडी एनडब्ल्यूआर चंडीगढ़
- अनुराधा भाटिया पीसीसीआईटी पुणे
- अजय दास मेहरोत्रा पीसीसी आईटी गुजरात-अहमदाबाद पोस्टिंग की गई है