दूदू (जयपुर). दूदू में बिजली चोरों के हौंसले पस्त करने के लिए दूदू विद्युत निगम ने पूरी गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जयपुर जिले के दूदू में शनिवार को एक बार फिर विद्युत विभाग एक्शन मोड में नजर आया है.
जहां पर दूदू XEN जेपी बैरवा ने 3 टीमें बनाकर विद्युत चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान सेवा मांगलवाड़ा, मौखमपुरा, दयालपुरा और गागरडू गांव समेत दर्जनभर गांवों में 19 उपभोक्ताओं के घर विद्युत विभाग ने बिजली चोरी पकड़ी है.
इस दौरान 19 उपभोक्ताओं के 3 लाख 95 हजार का जुर्माना लगाया गया. कार्रवाई के दौरान बिजली चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. इस दौरान दूदू XEN जेपी बैरवा ने बताया कि विद्युत निगम की टीम में शामिल बिचुन AEN कुलदीप सिंह, दूदू AEN अनिल कुमार और तकनीकी कर्मचारियों के साथ यह कार्रवाई की गई है.
इस दौरान 19 उपभोक्ताओं के 3 लाख 95 हजार का जुर्माना लगाया गया है. बैरवा ने बताया कि जुर्माने की राशि जमा नहीं कराने पर थाने में FIR दर्ज करवाई जाएगी. बता दें कि लगातार XEN जेपी बैरवा क्षेत्र में रोजाना कार्रवाई कर रहे हैं.
पढ़ें: हाईकोर्ट: नोशनल परिलाभों को अनियमित भुगतान बताकर रिकवरी निकालने के सरकार के आदेश पर रोक
वहीं अब तक दूदू में बिजली चोरी के मामले में कुल 18 लाख 95 हजार का जुर्माना लगाया गया है. जेपी बैरवा ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा. वहीं इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में अवैध बिजली चोरी के मामले में कइयों पर भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: कमल व्यास के निधन पर शेखावत ने जताया शोक, बढ़ते कोरोना संक्रमण को बताया चिंताजनक
ऐसे ही नागौर जिले में भी विद्युत विभाग ने सतर्कता दिखाते हुए छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें 907 जगहों पर विद्युत चोरी पकड़ते हुए करीब 2 करोड़ 8 लाख का जुर्माना लगाया है.