ETV Bharat / state

हिंदी दिवस विशेषः महात्मा गांधी ने कहा था 'हिंदी हृदय की भाषा है' - hindi is language of heart

हिंदी दुनिया में सबसे तेजी से लोकप्रिय हो रही है. इतना ही नहीं इंटरनेट पर भी इसकी मांग पिछले कुछ सालों में इंग्लिश के मुकाबले 5 गुना तेजी से बढ़ी है. लोगों को हिंदी पर गर्व तो है लेकिन क्या वो लोग अपनी भाषा के गौरवशाली इतिहास और उससे जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को जानते हैं? आज हम आपको हिंदी से जुड़े कुछ ऐसे ही तथ्य बताएगें.

jaipur news, जयपुर खबर, हिंदी दिवस विशेष खबर, hindi divas special news
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 11:40 AM IST

जयपुर. हिन्दी का जन्म हिन्दू शब्द से ही हुआ है. जिसका मतलब है पवित्र नदी की भूमि. यह भी कहा जाता है कि सिंधु नदी के पास जो सभ्यता फैली उसे सिंधु सभ्यता और उस क्षेत्र के लोगों को हिन्दू कहा जाने लगा. साथ ही इनके द्वारा बोली जाने वाली भाषा हिन्दी कहलाई.

हिंदी भाषा के सम्बन्ध में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था –

'हृदय की कोई भाषा नहीं है, हृदय-हृदय से बातचीत करता है और हिन्दी हृदय की भाषा है.'

हिंदी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य-

  • पहली बार सन् 1950 में हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा का दर्जा मिला था. इतना ही नहीं 1954 में भारत सरकार ने हिंदी व्याकरण तैयार करने के लिए एक समिति का गठन भी किया.
  • जहां अंग्रेजी में सबसे अधिक बोला जाने वाला शब्द 'हेलो' है, वहीं 'नमस्ते' हिंदी का सबसे ज्यादा बोला जाने वाला शब्द है.
  • 1805 में प्रकाशित हुई ‘प्रेम सागर' को हिंदी की पहली प्रकाशित पुस्तक माना जाता है. इसे लल्लू लाल जी ने लिखा था.
  • जिन भाषाओं का इस्तेमाल वेबएड्रस बनाने में किया जाता है. उनमें से हिंदी एक है. हिंदी की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की हर साल इंटरनेट पर हिंदी कंटेंट की मांग 94 फीसद बढ़ रही है.
  • बिहार ही वह पहला राज्य है जिसने हिंदी को अपनी आधिकारिक भाषा के तौर पर स्वीकार किया था. साल 1881 तक बिहार की आधिकारिक भाषा उर्दू थी. जिसके स्थान पर हिंदी को अपनाया गया.
  • अमेरिका के 45 और विश्व भर के करीब 175 विश्वविद्यालयों में हिन्दी पढ़ाई जाती है.
  • सरकार ने संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक भाषाओं में हिंदी को शामिल कराने के लिए सालाना 250 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
  • संयुक्त राष्ट्र की आम सभा को हिन्दी में पहली बार 1977 में संबोधित किया गया था. तब तत्कालीन विदेश मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने हिंदी में भाषण देकर देश का दिल जीत लिया था.
  • हिन्दी भाषा सीखना आसान माना जाता है क्योंकि इसमें शब्दों का उच्चारण ठीक वैसा होता है, जैसा कि हम लिखते हैं.
  • हिंदी फिल्म इंडस्ट्री “बॉलीवुड” दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्में बनाती है.

जयपुर. हिन्दी का जन्म हिन्दू शब्द से ही हुआ है. जिसका मतलब है पवित्र नदी की भूमि. यह भी कहा जाता है कि सिंधु नदी के पास जो सभ्यता फैली उसे सिंधु सभ्यता और उस क्षेत्र के लोगों को हिन्दू कहा जाने लगा. साथ ही इनके द्वारा बोली जाने वाली भाषा हिन्दी कहलाई.

हिंदी भाषा के सम्बन्ध में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था –

'हृदय की कोई भाषा नहीं है, हृदय-हृदय से बातचीत करता है और हिन्दी हृदय की भाषा है.'

हिंदी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य-

  • पहली बार सन् 1950 में हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा का दर्जा मिला था. इतना ही नहीं 1954 में भारत सरकार ने हिंदी व्याकरण तैयार करने के लिए एक समिति का गठन भी किया.
  • जहां अंग्रेजी में सबसे अधिक बोला जाने वाला शब्द 'हेलो' है, वहीं 'नमस्ते' हिंदी का सबसे ज्यादा बोला जाने वाला शब्द है.
  • 1805 में प्रकाशित हुई ‘प्रेम सागर' को हिंदी की पहली प्रकाशित पुस्तक माना जाता है. इसे लल्लू लाल जी ने लिखा था.
  • जिन भाषाओं का इस्तेमाल वेबएड्रस बनाने में किया जाता है. उनमें से हिंदी एक है. हिंदी की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की हर साल इंटरनेट पर हिंदी कंटेंट की मांग 94 फीसद बढ़ रही है.
  • बिहार ही वह पहला राज्य है जिसने हिंदी को अपनी आधिकारिक भाषा के तौर पर स्वीकार किया था. साल 1881 तक बिहार की आधिकारिक भाषा उर्दू थी. जिसके स्थान पर हिंदी को अपनाया गया.
  • अमेरिका के 45 और विश्व भर के करीब 175 विश्वविद्यालयों में हिन्दी पढ़ाई जाती है.
  • सरकार ने संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक भाषाओं में हिंदी को शामिल कराने के लिए सालाना 250 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
  • संयुक्त राष्ट्र की आम सभा को हिन्दी में पहली बार 1977 में संबोधित किया गया था. तब तत्कालीन विदेश मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने हिंदी में भाषण देकर देश का दिल जीत लिया था.
  • हिन्दी भाषा सीखना आसान माना जाता है क्योंकि इसमें शब्दों का उच्चारण ठीक वैसा होता है, जैसा कि हम लिखते हैं.
  • हिंदी फिल्म इंडस्ट्री “बॉलीवुड” दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्में बनाती है.
Intro:Body:

sadhana


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.