जयपुर. राजधानी में हेल्थ और वैलनेस के महाकुंभ (SK Finance World Health and Wellness Fest in Jaipur) के पहले दिन शनिवार शाम को भारतीय फिल्म डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राईटर और प्रोड्यूसर मधुर भंडारकर (Producer Madhur Bhandarkar) ने 'इम्पैक्ट ऑफ फिल्म्स ऑन वैलनेस' पर एक सेशंन को संबोधित किया. सेशन के दौरान मधुर भंडारकर ने अपनी फिल्मों पेज-3, हिरोईन, फैशन, इंडिया लॉकडाउन के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा, "उनकी फिल्में सामाजिक मुद्दों से जुड़ी होती है. जो समाज में घटित होता, वहीं वो अपनी फिल्मों के जरिए बेबाकी के साथ लोगों के सामने लाते हैं." इस दौरान मधुर भंडारकर ने खुद को बड़े पर्दे का जर्नलिस्ट बताया.
फिल्म इंडस्ट्री में मेंटल हेल्थ पर क्या बोले भंडारकर जानिए: फिल्म इंडस्ट्री में मेंटल हेल्थ की समस्याओं पर बात करते हुए भंडारकर (Producer Madhur Bhandarkar) ने कहा, "इसका बड़ा कारण इंडस्ट्री में अपना स्टारडम, इमेज को बरकरार रखने का स्ट्रगल है. सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी के जरिए से लोगों से कनेक्ट रहते हैं. वहीं, अभिनेता रणविजय सिंघा के फिटनेस मंत्र पर एक सेशन आयोजित किया गया. जिसमें रणविजय (Actor Rannvijay) ने फिटनेस पर चर्चा की.
रणविजय सिंघा ने दिया फिटनेस मंत्र: उन्होंने कहा कि फिटनेस के लिए खान-पान और व्यायाम दोनों में संतुलन बनाकर पूरे मन से प्रयास करने की जरूरत है. वर्कआउट सरल हो सकता है. इसमें दौड़ना, अपना पसंदीदा खेल खेलना, पेड़ पर चढ़ना, साइकिल चलाना, सीढ़ियां चढ़ना शामिल किया जा सकता है. जिसका मकसद शरीर को चलाते रहना है. एक्सरसाइज और पोर्शन कंट्रोल के साथ-साथ पूरी नींद लेना भी आवश्यक है. ये शरीर की किसी भी चोट या दर्द को ठीक करने में मदद करता है. सिंघा ने ट्रैवलिंग को नॉलेज हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण तरीका बताया. साथ ही सोशल मीडिया के बारे में बात करते हुए इसे वास्तविक जीवन को प्रदर्शित करने का एक जरिया बताया. कार्यक्रम का अंत ओशो ओमकार मेडिटेशन के साथ हुआ.
2 हजार से ज्यादा लोगों ने एक साथ ड्रम बजाया: इससे पहले उत्सव की शुरूआत 'लेट्स ड्रम जयपुर' ड्रमिंग सेशन के साथ हुई. जिसमें 2 हजार से ज्यादा लोगों ने एक साथ ड्रम बजाया. सेशन में स्कूली बच्चों से लेकर हर वर्ग की आयु के लोग शामिल हुए. ये कार्यक्रम करीब 50 देशों में लाईव प्रदर्शित किया गया. फेस्ट के मुख्य संरक्षक और आरयूएचएस के वाइस चांसलर डॉ. सुधीर भंडारी ने अपने संबोधन में कहा, "ये फेस्ट लोगों के बीच स्वास्थ्य और कल्याण के बारे में जागरूकता फैलाने का एक अनूठा प्रयास है." बता दें कि 2 दिनों के दौरान मानसिक, आध्यात्मिक और शिक्षा समेत कई अन्य क्षेत्रों से आए विशेषज्ञ हेल्थ और वैलनेस के कई पहलुओं पर प्रकाश डालेंगे.
विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास: वहीं, फेस्ट के दूसरे दिन एक हजार लोग 10-10 पुशअप लगाएंगे. इस तरह कुल 10 हजार पुशअप लगाकर ये विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास होगा. इस दौरान अभिनेत्री मंदिरा बेदी और अनिता हाडा सांगवान का 'लाइफ जर्नी' सेशन आयोजित किया जाएगा. समापन समारोह में प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र मौजूद रहेंगे. समापन समारोह के बाद डॉ. समीर शर्मा, डॉ. जितेंद्र मक्कड़ और आईपीएस प्रसन्न खमसेरा का हील विद म्यूजिक शो होगा.