ETV Bharat / state

चाकसू पंचायत समिति की 42 ग्राम पंचायतों में आरक्षण की निकाली लॉटरी - आरक्षण की लॉटरी

राजधानी के चाकसू पंचायत समिति में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में एसडीएम कार्यालय में लॉटरी निकाली गई. ये लॉटरी 42 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए थी. जिसने कईयों के चेहरों पर चमक ला दी तो वहीं कईयों के अरमानों पर पानी फेर दिया.

Jaipur news, जयपुर की खबर
चाकसू में ग्राम पंचायतों की निकाली गई लॉटरी
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 10:47 PM IST

चाकसू (जयपुर). राजधानी के चाकसू में पंचायत राज चुनाव 2020 को लेकर लॉटरी खुलने के साथ ही अब सरगर्मियां भी तेज हो गई है. इस दौरान शनिवार को उपखंड कार्यालय में एसडीएम ओमप्रकाश सहारण की मौजूदगी में ब्लॉक की 42 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद को लेकर श्रेणीवार आरक्षण की लॉटरी निकाली गई. लॉटरी ने कई वर्तमान सरपंचों के अरमानों पर पानी फेर दिया, तो वहीं कईयों को खुशी के पंख लगा दिए.

चाकसू में ग्राम पंचायतों की निकाली गई लॉटरी

बता दें कि 42 ग्राम पंचायतों की निकाली गई लॉटरी में 9 ग्राम पंचायत SC के लिए, 10 ग्राम पंचायत ST के लिए, 2 ग्राम पंचायत OBC, वहीं शेष 21 ग्राम पंचायतों में GEN के लिए आरक्षित हुई. इन सभी श्रेणियों में पचास फीसदी महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है.

पढ़ें- जयपुर: प्रधानों, जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति सदस्यों के लिए शनिवार को निकाली जाएगी लॉटरी, तैयारियां पूरी

चाकसू पंचायत समिति में पूर्व में 35 ग्राम पंचायत थी, अब 7 पंचायतों के पुनर्गठन होने से ये संख्या बढ़कर 42 हो गई है. वहीं पंचायत समिति में प्रधान पद की सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित की गई है. पंचायत चुनावों में शिक्षा की अनिवार्यता हटाने से इस बार उम्मीदवारों की संख्या बढ़ने से समीकरण रोचक रहेंगे.

चाकसू (जयपुर). राजधानी के चाकसू में पंचायत राज चुनाव 2020 को लेकर लॉटरी खुलने के साथ ही अब सरगर्मियां भी तेज हो गई है. इस दौरान शनिवार को उपखंड कार्यालय में एसडीएम ओमप्रकाश सहारण की मौजूदगी में ब्लॉक की 42 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद को लेकर श्रेणीवार आरक्षण की लॉटरी निकाली गई. लॉटरी ने कई वर्तमान सरपंचों के अरमानों पर पानी फेर दिया, तो वहीं कईयों को खुशी के पंख लगा दिए.

चाकसू में ग्राम पंचायतों की निकाली गई लॉटरी

बता दें कि 42 ग्राम पंचायतों की निकाली गई लॉटरी में 9 ग्राम पंचायत SC के लिए, 10 ग्राम पंचायत ST के लिए, 2 ग्राम पंचायत OBC, वहीं शेष 21 ग्राम पंचायतों में GEN के लिए आरक्षित हुई. इन सभी श्रेणियों में पचास फीसदी महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है.

पढ़ें- जयपुर: प्रधानों, जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति सदस्यों के लिए शनिवार को निकाली जाएगी लॉटरी, तैयारियां पूरी

चाकसू पंचायत समिति में पूर्व में 35 ग्राम पंचायत थी, अब 7 पंचायतों के पुनर्गठन होने से ये संख्या बढ़कर 42 हो गई है. वहीं पंचायत समिति में प्रधान पद की सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित की गई है. पंचायत चुनावों में शिक्षा की अनिवार्यता हटाने से इस बार उम्मीदवारों की संख्या बढ़ने से समीकरण रोचक रहेंगे.

Intro:SDM कार्यालय में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में SDM ने निकाली आरक्षण की लॉटरी

कई वर्तमान सरपंचों के अरमानों पर फिरा पानी, तो कईयों ने चुनाव लड़ने की ठानी
......
चाकसू (जयपुर). चाकसू में पंचायतराज आम चुनाव 2020 को लेकर लॉटरी खुलने के साथ ही अब सरगर्मियां तेज हो गई है। Body:शनिवार को उपखंड कार्यालय में एसडीएम ओमप्रकाश सहारण की मौजूदगी में ब्लॉक की 42 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद को लेकर श्रेणीवार आरक्षण की लॉटरी निकाली गई। लॉटरी ने कई वर्तमान सरपंचों के अरमानों पर पानी फेर दिया, तो वहीं कइयों को खुशी के पंख लगा दिए हैं। बतादें 42 ग्राम पंचायतों की निकाली गई लॉटरी में 9 ग्राम पंचायतें SC के लिए आरक्षित, 10 ग्राम पंचायत ST के लिए आरक्षित, 2 ग्राम पंचायतें OBC, वहीं शेष 21 ग्राम पंचायतों में GEN के लिए आरक्षित हुई। सभी श्रेणियों में पचास फीसदी महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है। Conclusion:चाकसू पंचायत समिति में पूर्व में 35 ग्राम पंचायत थी अब 7 पंचायत का पुनर्गठन होने के बाद अब संख्या 42 हो गई है। वहीं पंचायत समिति में प्रधान की सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित की गई है। पंचायत चुनावों में शिक्षा की अनिवार्यता हटाने से इस बार उम्मीदवारों की संख्या बढ़ने से समीकरण रोचक रहेंगे।

बाईट-01: ओपी सहारण, SDM चाकसू।

बाईट-02: डालूराम मीणा, इच्छुक सरपँच दावेदार।

-ईटीवी भारत के लिए चाकसू से मुकेश के सिर्रा की रिपोर्ट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.