चाकसू (जयपुर). राजधानी के चाकसू में पंचायत राज चुनाव 2020 को लेकर लॉटरी खुलने के साथ ही अब सरगर्मियां भी तेज हो गई है. इस दौरान शनिवार को उपखंड कार्यालय में एसडीएम ओमप्रकाश सहारण की मौजूदगी में ब्लॉक की 42 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद को लेकर श्रेणीवार आरक्षण की लॉटरी निकाली गई. लॉटरी ने कई वर्तमान सरपंचों के अरमानों पर पानी फेर दिया, तो वहीं कईयों को खुशी के पंख लगा दिए.
बता दें कि 42 ग्राम पंचायतों की निकाली गई लॉटरी में 9 ग्राम पंचायत SC के लिए, 10 ग्राम पंचायत ST के लिए, 2 ग्राम पंचायत OBC, वहीं शेष 21 ग्राम पंचायतों में GEN के लिए आरक्षित हुई. इन सभी श्रेणियों में पचास फीसदी महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है.
चाकसू पंचायत समिति में पूर्व में 35 ग्राम पंचायत थी, अब 7 पंचायतों के पुनर्गठन होने से ये संख्या बढ़कर 42 हो गई है. वहीं पंचायत समिति में प्रधान पद की सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित की गई है. पंचायत चुनावों में शिक्षा की अनिवार्यता हटाने से इस बार उम्मीदवारों की संख्या बढ़ने से समीकरण रोचक रहेंगे.