जयपुर. टिड्डियों का एक बड़ा समूह राजधानी जयपुर के आवासीय क्षेत्र से प्रवेश करता हुआ वीआईपी इलाकों में भी पहुंच गया. आसमान में अनोखा नजारा देखकर लोग अपनी-अपनी छतों में पहुंचे और घर से बाहर निकले. टिड्डियों का यह समूह पॉश इलाका सिविल लाइंस और सी-स्कीम इलाके में भी पहुंच गया.
यह वो इलाका है जहां पर मुख्यमंत्री आवास और कार्यालय के साथ-साथ यहां मंत्री भी रहते हैं. ऐसे में अब तक पाकिस्तान से आई ये आफत जो केवल ग्रामीण इलाकों के किसानों को नुकसान पहुंचा रही थी अब शहरों की तरफ भी अपना रुख कर लिया है.
लंबे समय से सरकार इन डिट्टियों पर काबू पाने के प्रयास कर रही है लेकिन सरे प्रयास नाकाफी नजर आ रहे हैं. ऐसे में जब डिड्डियों के दल ने राजधानी की तरफ भी मुंह मोड़ना शुरु कर दिया है ऐसे में सरकार क्या करती है, क्या कदम उठाती, इसे गंभीरत से लेती हैं या नहीं बड़ा सवाल बन गया है. इसका डर गांव में आलावा वीआईपी इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच भी देखा गया.
टिड्डियां कहीं अपना बसेरा यहीं ना बना लें इस डर से स्थानीय लोगों ने थाली बजाकर और कहीं पटाखे छोड़कर भगाने की कोशिश की. इसके आलावा सरकारी कार्यालयों के बाहर सायरन बजाकर इन टिड्डियों को भगाया गया.
ये भी पढ़ें: डॉक्टर्स की सलाह- मच्छरों से खुद को रखें सुरक्षित...डेंगू और कोरोना के लक्षण लगभग समान
राजधानी में दस्तक:
टिड्डियों का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों के आलावा टिड्डियों ने अब तक राजधानी जयपुर जिले के 2500 हैक्टेयर में नुकसान पहुंचाया है. हालांकि, कृषि विभाग का दावा है कि 530 हैक्टेयर में पेस्टिसाइड का छिड़काव कर, इन पर कंट्रोल पाया जा चुका है.