दूदू (जयपुर ). एक तरफ जहां पूरा देश 74 वां स्वतंत्रता दिवस को लेकर आजादी की खुशियां मना रहा है, और इसको लेकर देश और प्रदेश में सूखा दिवस घोषित किया हुआ है. बावजूद इसके आबकारी विभाग के लापरवाह रवैये के कारण ड्राई-डे यानी स्वतंत्रता दिवस पर धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है.
मामला राजधानी के दूदू थाना क्षेत्र का है. जहां पर कुछ शराब ठेका संचालक खुलेआम ड्राई-डे होने के बावजूद शराब बेच रहे हैं. जहां पर शराब की दुकान तो बंद थी. लेकिन शराब ठेका सेल्समैन ने अन्य जगह शराब और बियर का स्टॉप कर खुलेआम शराब बेच रहा है. इतना ही नहीं शराब ठेका संचालक लोगों को दुगने दाम में शराब बेच रहे हैं.
पढ़ें- अलवर में बाइक चोरी करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार, 7 वाहन बरामद
लापरवाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, जब देशभर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर ड्राई डे घोषित किया गया है. तब शराब ठेका संचालक आबकारी विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाकर खुलेआम ड्राई-डे के दिन पानी के कैंपर में बीयर की बोतलें और शराब लेकर धड़ल्ले से बेच रहे है.
अब सवाल यही उठता है कि, जब आबकारी विभाग ड्राई-डे के दिन इतनी सख्ती कर रखता है, उसके बावजूद शराब ठेका संचालक कैसे ड्राई-डे के दिन भी शराब बेच रहे हैं.