जयपुर. पूरे देश में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया गया है. इस दौरान जयपुर में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों ने नर्सिंग कर्मियों को शुभकामनाएं दी. वहीं जयपुर स्थित विधानसभा भवन पर भी रोशनी कर नर्सिंग कर्मियों को सम्मानित किया गया.
अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने प्रदेश के नर्सिंग कर्मियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. राजस्थान विधानसभा भवन पर नर्सिंग कर्मियों के सम्मान में रोशनी की गयी. वहीं स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि कोरोना वायरस कि इस संकट की घड़ी में नर्सिंग कर्मी अपना बड़ा योगदान दे रहे हैं. वह मरीजों की सेवा में के लिए दिन रात काम कर रहे हैं और अपने परिवार की चिंता छोड़ कर मरीजों की जान बचाने में जुटे हुए हैं. इसीलिए इन नर्सिंग कर्मियों के सम्मान में विधानसभा पर रोशनी भी की गई है.
ये पढ़ें- कोटा संभाग में अब 1.50 लाख मीट्रिक टन गेहूं की होगी खरीद: रमेश मीणा
बता दें कि हर साल 12 मई को आधुनिक नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटेंगल की याद में नर्सिंग दिवस मनाया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि मरीज की जान बचाने में जितना योगदान डॉक्टर्स का होता है, उतना ही नर्सिंग कर्मियों का भी होता है. वहीं इस साल कोविड-19 के खतरे से पूरी दुनिया जूझ रही है. दुनिया के अधिकतर देशों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है और लोग कोरोना वायरस से लगातार संक्रमित हो रहे हैं. देश भर में भी नर्सिंग कर्मी कोरोना संक्रमित मरीजों का जीवन बचाने में दिन रात मेहनत कर रहे हैं. इसलिए इस साल कोविड-19 के खतरे के दौरान अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाना अपने आप में खास हो जाता है.