ETV Bharat / state

लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने संभाला सप्त शक्ति कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ का कार्यभार - Sapt Shakti kaman

लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने सप्त शक्ति कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ का कार्यभार संभाल लिया है.

lieutenant General BS Raju takes over the Command
lieutenant General BS Raju takes over the Command
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 5:23 PM IST

जयपुर. लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने बुधवार को सप्त शक्ति कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ का कार्यभार संभाला. इस अवसर पर जनरल ऑफिसर ने जयपुर मिलिट्री स्टेशन स्थित प्रेरणा स्थल पर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

जनरल बीएस राजू सैनिक स्कूल बीजापुर के पूर्व छात्र एवं राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडकवासला,भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून से स्नातक. लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू 15 दिसंबर 1984 को जाट रेजिमेंट में कमीशन हुए थे. जनरल ऑफिसर, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन और आर्मी वॉर कॉलेज महू से स्नातक हैं. इन्होंने रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज यूनाइटेड किंगडम से अपना नेशनल डिफेंस कॉलेज किया और नेवल पोस्टग्रेजुएट स्कूल मोंटेरे यूएसए में काउंटर टेररिज्म में प्रतिष्ठित मास्टर्स प्रोग्राम में भी भाग लिया है.

lieutenant General BS Raju
सप्त शक्ति कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ

जानकारी के मुताबिक जनरल ऑफिसर ने 38 साल के अपने करियर के दौरान ‍विभिन्न सैन्य क्षेत्रों में सेवाएं दी हैं. जनरल ऑफिसर एक हेलीकॉप्टर पायलट हैं, इन्होंने संयुक्त राष्ट्र मिशन सोमालिया में ऑपरेशनल उड़ानें भरी हैं. पश्चिमी क्षेत्र में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान और जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर इन्फैंट्री बटालियन की कमान की है. इनको जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के साथ ब्रिगेड, दक्षिण कश्मीर में काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स और कश्मीर में प्रतिष्ठित चिनार कोर की कमान करने का गौरव भी मिला है.

lieutenant General BS Raju
प्रेरणा स्थल पर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की

पढ़ें-गाड़ी टच होने पर पूर्व आईपीएस ने आर्मी के हवलदार को जड़ा थप्पड़, जेल में डालने की दी धमकी

जनरल ऑफिसर भूटान में भारतीय सैन्य प्रशिक्षण दल के कमांडेंट भी रहे हैं. उनकी महत्वपूर्ण स्टाफ नियुक्तियों में इन्फैंट्री ब्रिगेड के ब्रिगेड मेजर, आईएचक्यू, एमओडी (सेना) में कर्नल एमएस लीगल, ऑपरेशनल तौर पर सक्रिय कोर के ब्रिगेडियर जनरल स्टाफ रहे हैं. डीडीजी मिलिट्री ऑपरेशन और आईएचक्यू, एमओडी (सेना) में डीजी एसडी शामिल हैं. साथ ही वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, जनरल ऑफिसर रक्षा मंत्रालय (थल सेना) के इंटीग्रेटेड मुख्यालय में डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन के पद पर नियुक्त थे.

जयपुर. लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने बुधवार को सप्त शक्ति कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ का कार्यभार संभाला. इस अवसर पर जनरल ऑफिसर ने जयपुर मिलिट्री स्टेशन स्थित प्रेरणा स्थल पर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

जनरल बीएस राजू सैनिक स्कूल बीजापुर के पूर्व छात्र एवं राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडकवासला,भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून से स्नातक. लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू 15 दिसंबर 1984 को जाट रेजिमेंट में कमीशन हुए थे. जनरल ऑफिसर, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन और आर्मी वॉर कॉलेज महू से स्नातक हैं. इन्होंने रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज यूनाइटेड किंगडम से अपना नेशनल डिफेंस कॉलेज किया और नेवल पोस्टग्रेजुएट स्कूल मोंटेरे यूएसए में काउंटर टेररिज्म में प्रतिष्ठित मास्टर्स प्रोग्राम में भी भाग लिया है.

lieutenant General BS Raju
सप्त शक्ति कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ

जानकारी के मुताबिक जनरल ऑफिसर ने 38 साल के अपने करियर के दौरान ‍विभिन्न सैन्य क्षेत्रों में सेवाएं दी हैं. जनरल ऑफिसर एक हेलीकॉप्टर पायलट हैं, इन्होंने संयुक्त राष्ट्र मिशन सोमालिया में ऑपरेशनल उड़ानें भरी हैं. पश्चिमी क्षेत्र में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान और जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर इन्फैंट्री बटालियन की कमान की है. इनको जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के साथ ब्रिगेड, दक्षिण कश्मीर में काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स और कश्मीर में प्रतिष्ठित चिनार कोर की कमान करने का गौरव भी मिला है.

lieutenant General BS Raju
प्रेरणा स्थल पर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की

पढ़ें-गाड़ी टच होने पर पूर्व आईपीएस ने आर्मी के हवलदार को जड़ा थप्पड़, जेल में डालने की दी धमकी

जनरल ऑफिसर भूटान में भारतीय सैन्य प्रशिक्षण दल के कमांडेंट भी रहे हैं. उनकी महत्वपूर्ण स्टाफ नियुक्तियों में इन्फैंट्री ब्रिगेड के ब्रिगेड मेजर, आईएचक्यू, एमओडी (सेना) में कर्नल एमएस लीगल, ऑपरेशनल तौर पर सक्रिय कोर के ब्रिगेडियर जनरल स्टाफ रहे हैं. डीडीजी मिलिट्री ऑपरेशन और आईएचक्यू, एमओडी (सेना) में डीजी एसडी शामिल हैं. साथ ही वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, जनरल ऑफिसर रक्षा मंत्रालय (थल सेना) के इंटीग्रेटेड मुख्यालय में डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन के पद पर नियुक्त थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.