जयपुर. लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने बुधवार को सप्त शक्ति कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ का कार्यभार संभाला. इस अवसर पर जनरल ऑफिसर ने जयपुर मिलिट्री स्टेशन स्थित प्रेरणा स्थल पर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
जनरल बीएस राजू सैनिक स्कूल बीजापुर के पूर्व छात्र एवं राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडकवासला,भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून से स्नातक. लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू 15 दिसंबर 1984 को जाट रेजिमेंट में कमीशन हुए थे. जनरल ऑफिसर, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन और आर्मी वॉर कॉलेज महू से स्नातक हैं. इन्होंने रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज यूनाइटेड किंगडम से अपना नेशनल डिफेंस कॉलेज किया और नेवल पोस्टग्रेजुएट स्कूल मोंटेरे यूएसए में काउंटर टेररिज्म में प्रतिष्ठित मास्टर्स प्रोग्राम में भी भाग लिया है.
जानकारी के मुताबिक जनरल ऑफिसर ने 38 साल के अपने करियर के दौरान विभिन्न सैन्य क्षेत्रों में सेवाएं दी हैं. जनरल ऑफिसर एक हेलीकॉप्टर पायलट हैं, इन्होंने संयुक्त राष्ट्र मिशन सोमालिया में ऑपरेशनल उड़ानें भरी हैं. पश्चिमी क्षेत्र में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान और जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर इन्फैंट्री बटालियन की कमान की है. इनको जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के साथ ब्रिगेड, दक्षिण कश्मीर में काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स और कश्मीर में प्रतिष्ठित चिनार कोर की कमान करने का गौरव भी मिला है.
पढ़ें-गाड़ी टच होने पर पूर्व आईपीएस ने आर्मी के हवलदार को जड़ा थप्पड़, जेल में डालने की दी धमकी
जनरल ऑफिसर भूटान में भारतीय सैन्य प्रशिक्षण दल के कमांडेंट भी रहे हैं. उनकी महत्वपूर्ण स्टाफ नियुक्तियों में इन्फैंट्री ब्रिगेड के ब्रिगेड मेजर, आईएचक्यू, एमओडी (सेना) में कर्नल एमएस लीगल, ऑपरेशनल तौर पर सक्रिय कोर के ब्रिगेडियर जनरल स्टाफ रहे हैं. डीडीजी मिलिट्री ऑपरेशन और आईएचक्यू, एमओडी (सेना) में डीजी एसडी शामिल हैं. साथ ही वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, जनरल ऑफिसर रक्षा मंत्रालय (थल सेना) के इंटीग्रेटेड मुख्यालय में डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन के पद पर नियुक्त थे.