जयपुर. कोरोना से जंग में चिकित्सकों के साथ ही पुलिसकर्मी भी दिन-रात ड्यूटी दे रहे हैं. डॉक्टर जहां अस्पतालों में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं, वहीं, पुलिसकर्मी भी कानून-व्यवस्था की पालना कराने और लोगों को समस्याओं से बचाने के लिए कार्य कर रहे हैं. साथ ही सफाईकर्मी भी अपना फर्ज निभा रहे हैं.
ऐसे में इन कर्मवीरों के हौसला अफजाई के लिए समाज सेवकों की ओर से विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह सम्मान किया जा रहा है. रविवार को समाज सेवकों ने झोटवाड़ा के रघुनाथपुरी में कोरोना योद्धाओं को सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया.
पढ़ें: जयपुर: शहर में अब नजर नहीं आएंगे खानाबदोश, पुलिस ने पुनरुद्धार के लिए तैयार की सूची
समाज सेवक सद्दाम खान ने बताया कोरोना महामारी से लड़ने की इस मुश्किल घड़ी में सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी और चिकित्साकर्मी आमजन के साथ खड़े हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए स्वच्छता रहे और संक्रमण ना फैले, इसकी चिंता सच्चे कर्मवीरों की ओर से की जा रही है. कोरोना की आपदा में सफाईकर्मी भी मजबूती से खड़े हैं. ऐसे में सहयोगी अतीक खान, वकील खान और टीम के अन्य सदस्यों की ओर से इन कर्मवीरों का सम्मान झोटवाड़ा थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने अपने हाथों से सम्मान-पत्र देकर किया.
पढ़ें: बूथ संपर्क अभियान का सोमवार से करेगी आगाज करेगी BJP, आमेर से सतीश पूनिया करेंगे शुरुआत
थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि सरकार ने लॉकडाउन में आम जनता को भले ही राहत दे दी हो, लेकिन कोरोना संक्रमण इस राहत भरे लॉकडाउन में तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश में एक ओर जहां कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कोरोना से मौतों के आंकड़े भी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं.
ऐसे में सरकार की ओर से रोजाना आम जनता से अपील की जा रही है कि वो जरूरी कार्य होने पर ही अपने घरों से बाहर निकले. कोरोना का संकटकाल अभी खत्म नहीं हुआ है. ये वायरस अभी भी पूरे देश में पनप रहा है. इस वायरस से बचने के लिए जो सावधानियां बताई गई हैं, उसकी अच्छे से पालना करें.
जरूरतमंदों का रखा जा रहा ध्यान
लॉकडाउन के कारण कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इसके लिए समाज सेवक और भामाशाह पुलिस-प्रशासन के सहयोग से रोजाना गरीब जरूरतमंद लोगों का पूरी तरह से ध्यान रख रहे हैं.