चाकसू (जयपुर). राजधानी जयपुर में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में चाकसू में बीते शाम हुई तेज बारिश का साइड इफेक्ट देखने को मिल रहा है. यहां चाकसू के रलावता वाला बांध में रिसाव चालू हो गया है. बांध के टूटने की आशंका से आसपास की ढाणी और कॉलोनियों के लोगों में डर का माहौल है.
स्थानीय निवासी लालाराम जादम ने बताया कि पिछले साल भी ऐसे ही हालात बने थे. जब रलावता वाला बांध टूट गया था. इस बांध के टूटने से जब पूरी आसपास ढाणियां जल मग्न हो गई थी, तो लोग अपने घरों से पलायन कर गए थे. उस समय भी बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए प्रशासन के पास कोई खास इंतजामात नहीं थे.
यह भी पढ़ें : जयपुर: तेज बारिश के बाद CMO के कन्वेंशन हॉल में भरा 2 फीट तक पानी
वहीं दूसरी ओर बीती रात हुई बारिश के बाद नगरपालिका क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव की स्थिति हो गई. हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. चाकसू-टोंक रोड ओसवाल गैस एजेंसी के सामने का सड़क मार्ग दरिया बन गया है. इसके अलावा निमोडिया सहित कई मार्ग भी जलभराव के चलते अवरुद्घ हो गए हैं. इधर, चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने फोन पर बताया कि रात्रि को ही चाकसू पहुंचकर क्षेत्र में बारिश से बने हालातों का दौरा किया गया है.