ETV Bharat / state

चाकसू में हुई तेज बारिश का साइड इफेक्ट, रलावतावाला बांध में रिसाव शुरू

जयपुर में इन दिनों जमकर बदरा बसर रहे हैं. बीते मंगलवार भी राजधानी में जमकर बारिश हुई. जिससे चाकसू के रलावता वाला बांध में रिसाव चालू हो गया है. ऐसे में आसपास रहने वाले लोगों के मन में डर है कि पिछले बार की तरह इस बार भी बांध टूट ना जाए.

चाकसू के रलावता वाला बांध में रिसाव चालू, Leakage in Chaksu ralawatawala dam
रलावतावाला बांध में रिसाव शुरू
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 12:38 PM IST

चाकसू (जयपुर). राजधानी जयपुर में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में चाकसू में बीते शाम हुई तेज बारिश का साइड इफेक्ट देखने को मिल रहा है. यहां चाकसू के रलावता वाला बांध में रिसाव चालू हो गया है. बांध के टूटने की आशंका से आसपास की ढाणी और कॉलोनियों के लोगों में डर का माहौल है.

रलावतावाला बांध में रिसाव शुरू

स्थानीय निवासी लालाराम जादम ने बताया कि पिछले साल भी ऐसे ही हालात बने थे. जब रलावता वाला बांध टूट गया था. इस बांध के टूटने से जब पूरी आसपास ढाणियां जल मग्न हो गई थी, तो लोग अपने घरों से पलायन कर गए थे. उस समय भी बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए प्रशासन के पास कोई खास इंतजामात नहीं थे.

यह भी पढ़ें : जयपुर: तेज बारिश के बाद CMO के कन्वेंशन हॉल में भरा 2 फीट तक पानी

वहीं दूसरी ओर बीती रात हुई बारिश के बाद नगरपालिका क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव की स्थिति हो गई. हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. चाकसू-टोंक रोड ओसवाल गैस एजेंसी के सामने का सड़क मार्ग दरिया बन गया है. इसके अलावा निमोडिया सहित कई मार्ग भी जलभराव के चलते अवरुद्घ हो गए हैं. इधर, चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने फोन पर बताया कि रात्रि को ही चाकसू पहुंचकर क्षेत्र में बारिश से बने हालातों का दौरा किया गया है.

चाकसू (जयपुर). राजधानी जयपुर में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में चाकसू में बीते शाम हुई तेज बारिश का साइड इफेक्ट देखने को मिल रहा है. यहां चाकसू के रलावता वाला बांध में रिसाव चालू हो गया है. बांध के टूटने की आशंका से आसपास की ढाणी और कॉलोनियों के लोगों में डर का माहौल है.

रलावतावाला बांध में रिसाव शुरू

स्थानीय निवासी लालाराम जादम ने बताया कि पिछले साल भी ऐसे ही हालात बने थे. जब रलावता वाला बांध टूट गया था. इस बांध के टूटने से जब पूरी आसपास ढाणियां जल मग्न हो गई थी, तो लोग अपने घरों से पलायन कर गए थे. उस समय भी बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए प्रशासन के पास कोई खास इंतजामात नहीं थे.

यह भी पढ़ें : जयपुर: तेज बारिश के बाद CMO के कन्वेंशन हॉल में भरा 2 फीट तक पानी

वहीं दूसरी ओर बीती रात हुई बारिश के बाद नगरपालिका क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव की स्थिति हो गई. हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. चाकसू-टोंक रोड ओसवाल गैस एजेंसी के सामने का सड़क मार्ग दरिया बन गया है. इसके अलावा निमोडिया सहित कई मार्ग भी जलभराव के चलते अवरुद्घ हो गए हैं. इधर, चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने फोन पर बताया कि रात्रि को ही चाकसू पहुंचकर क्षेत्र में बारिश से बने हालातों का दौरा किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.