सिरोही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 मई को आबूरोड में होने वाली जनसभा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मानपुर हवाई पट्टी पर पीएम मोदी की सभा होगी. प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजनता में उत्साह का माहौल बना हुआ है. मानपुर हवाई पट्टी पर सभा के लिए 3 डोम बनाए गए हैं. साथ ही लोगों की भीड़ को देखते हुए 5 पाइप पंडाल बनाए गए हैं.
उन्होंने बताया कि सभा स्थल पर आने के लिए आम जनता और कार्यकर्ताओं के लिए 5 गेट बनाए गए हैं. मंच के सामने बैठने वाले पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों, वीआईपी के लिए 2 गेट और मंच पर बैठने वाले केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश के पदाधिकारियों के लिए 2 गेट बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि मंच पर करीब 30 जनप्रतिनिधि और पार्टी के पदाधिकारियों के बैठने का इंतजाम किया गया है. कार्यक्रम स्थल पर 1 लाख से लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.
सुरक्षा चाक चौबंदः पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जानकारी के अनुसार सिरोही, जालोर, पाली, भरतपुर, जयपुर से 3000 से अधिक पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे. साथ ही 70 आरपीएस, जिसमें 25 एएसपी रैंक के अधिकारी भी तैनात रहेंगे. इसके अलावा 12 आईपीएस दौरे के दौरान सुरक्षा की व्यवस्था को देखेंगे. अतिरिक्त केंद्रीय सुरक्षा बल आदि मौजूद रहेंगे.
वादा निभाने आ रहे राजस्थानः बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर 2022 को आबूरोड आए थे. उस दौरान रात्रि में 10 बज जाने के कारण उन्होंने सभा को सम्बोधित नहीं किया था. साथ ही वापस आने का वादा किया था. अब इस बार पीएम मोदी उसी मानपुर हवाईपट्टी पर जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां पिछली बार दोबारा आने का वादा किया था.